SMAT 2023

SMAT 2023: अनमोलप्रीत सिंह के शतक के बदौलत पंजाब ने अपने नाम की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, बड़ौदा को फाइनल में हराया

SMAT 2023 के फाइनल में अनमोलप्रीत सिंह ने पंजाब के लिए खेली शानदार पारी।

SMAT Final 2023 (Photo Source: X/Twitter)
SMAT Final 2023 (Photo Source: X/Twitter)

पंजाब और बड़ौदा के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 का फाइनल (Syed Mushtaq Ali Trophy final) मुकाबला आज (6 नवम्बर) को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर बनाया है। मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में बड़ोदा की टीम 20 ओवर में 203 रन ही बना सकी और पंजाब ने 20 रनों से मुकाबला जीता और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम किया।

मैच की बात करें तो दरअसल, पहले बैटिंग करते हुए पंजाब टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया था। यह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा। पंजाब की टीम की तरफ से अनमोलप्रीत सिंह और नेहाल वधेरा ने तूफानी पारी खेली।

SMAT 2023 के फाइनल में अनमोलप्रीत सिंह ने खेली तूफानी पारी

अनमोलप्रीत सिंह ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 113 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। वहीं वधेरा ने 27 गेंदों पर 61 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। वहीं, कप्तान संदीप ने 23 गेंदों पर 32 रन बनाए। अनमोलप्रीत सिंह अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में पंजाब के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

साथ ही वह टूर्नामेंट के इतिहास में फाइनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। अनमोलप्रीत उस समय बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए जब पंजाब की टीम 18 रन पर दो विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। वहां से उन्होंने एक बेहतरीन पारी खेलकर टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला।

वहीं 224 रनों के जवाब में बड़ौदा टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 203 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में बड़ौदा की टीम की शुरुआत खराब रही। ज्योतसिल सिंह 6 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए। टीम की तरफ से अभिमन्यु सिंह ने सबसे ज्यादा 42 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 3 चौके और 4 छक्के लगाए। लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

close whatsapp