IND vs AUS: आज का दिन सिर्फ भरत के लिए ही खास नहीं है बल्कि आंध्र क्रिकेट के लिए भी है: एमएसके प्रसाद - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: आज का दिन सिर्फ भरत के लिए ही खास नहीं है बल्कि आंध्र क्रिकेट के लिए भी है: एमएसके प्रसाद

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मुकाबला नागपुर में शुरू हो चुका है।

KS Bharat and MSK Prasad (Pic Source-Twitter)
KS Bharat and MSK Prasad (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मुकाबला नागपुर में शुरू हो चुका है। इस शानदार मैच में भारतीय टीम की ओर से केएस भरत और सूर्यकुमार यादव ने अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया। BCCI के पूर्व मुख्य चयनकर्ता और आंध्र से भारत के लिए खेलने वाले पहले खिलाड़ी एमएसके प्रसाद ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की जमकर प्रशंसा की और यह भी कहा कि यह सिर्फ भरत के लिए ही नहीं बल्कि आंध्र क्रिकेट के लिए भी बहुत ही बड़ा दिन है।

बता दें, काफी समय से केएस भरत अपनी बारी आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी की है और इसी वजह से उन्हें राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिला।

एमएसके प्रसाद ने द हिंदू को कहा कि, ‘हां, यह सिर्फ भरत के लिए ही नहीं बल्कि आंध्र क्रिकेट के लिए भी बहुत ही बड़ा दिन है। इसी वजह से कई लोग खेल के साथ जुड़े रहते हैं और राज्य स्तर के खिलाड़ियों को भी काफी प्रोत्साहन मिलता है। हमने भरत को तब से देखा हुआ है जब वो 11 साल के थे और हमें पता था कि वो क्वालिटी विकेटकीपर है और मुझे पूरी उम्मीद थी कि वो इस डिपार्टमेंट से भारतीय टीम में जरूर खेलते हुए नजर आएंगे।’

अपने देश के लिए खेलना सभी के लिए बड़ा मौका होता है: एमएसके प्रसाद

रिपोर्ट की मानें तो ऋषभ पंत जो दिसंबर 2022 में एक कार हादसे का शिकार हो गए थे उनको ठीक होने में काफी समय लगेगा और अगर भरत अपना काम बखूबी से निभाते हैं तो वो इस स्थान को हासिल कर सकते हैं।

पूर्व BCCI मुख्य चयनकर्ता ने आगे कहा कि, ‘अगर आपको अपने देश के लिए खेलना है तो सही मौके आने का इंतजार करना होगा। मुझे यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि उन्होंने अपना डेब्यू अच्छी टीम के खिलाफ किया और काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया। अगर वो ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे तो विकेटकीपर का स्लॉट अपने नाम कर लेंगे।

भरत उसी सिस्टम का एक हिस्सा थे जिसको पिछले 5 सालों में बनाया गया है। मैंने, राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री ने सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों के साथ बैठक करते हुए यह बात पक्की की कि सीनियर ग्रेड में बदलाव किए जाएं।’

close whatsapp