SA20 लीग: क्विंटन डिकाॅक को डरबन सुपर जायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया   - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA20 लीग: क्विंटन डिकाॅक को डरबन सुपर जायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया  

डरबन फ्रेंचाइजी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।

Quinton de Kock (Image Source: Getty Images)
Quinton de Kock (Image Source: Getty Images)

डरबन सुपर जायंट्स (डीएसजी) फ्रेंचाइजी ने SA20 लीग के पहले सीजन के लिए अधिकारिक तौर पर क्विंटन डिकाॅक को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। बता दें कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने घरेलू क्रिकेट में दोबारा जान फूंकने के लिए नई टी-20 लीग कराने का फैसला किया है। इस लीग के पहले सीजन में कुल छह टीम खेलती हुई नजर आएंगी।

साउथ अफ्रीका की इस नई लीग में अफ्रीका के युवा खिलाड़ियों को न सिर्फ अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा बल्कि इस लीग में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनके लिए नेशनल टीम के दरवाजे भी खुल सकते हैं।

टीम ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

बता दें कि डरबन सुपर जायंट्स ने क्विंटन डिकाॅक को कप्तान बनाए जाने की सूचना सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म इंस्टाग्राम पर दी है। इस पोस्ट के साथ फ्रेंचाइजी ने कैप्शन में लिखा कि आए आए कैप्टन, सुपर फैम क्विंटन डिकाॅक कप्तानी के डाॅन के बनने के लिए तैयार हैं। साथ ही सुपर जायंट्स ने लिखा कि दिल को इमोजी हिट करें अगर उन्हे हमारे जहाज की कप्तानी करते हुए देखना चाहते हैं।

साथ ही बता दें कि SA20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स का मालिकाना हक आरपीएसजी ग्रुप के पास है जो आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की भी मालिक है, और यहां पर ध्यान देने वाली बात है कि क्विंटन डिकाॅक आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से ही खेलते हैं।

गौरतलब है कि SA20 लीग का पहला सीजन शुरू होने के लिए एकदम तैयार है। यह लीग अगले साल 10 जनवरी से 11 फरवरी के बीच खेली जाएगी। लीग में कुल छह टीमों के बीच राउंड रोबिन फॉर्मेट के तहत मैच खेले जाएंगे जिसमें दो सेमीफाइनल मुकाबले के अलावा एक फाइनल मुकाबला भी शामिल है।

डिकाॅक ने लीग पर दी प्रतिक्रिया

बता दें कि SA20 लीग के एक इंटरव्यू में लीग को लेकर क्विंटन डिकाॅक ने कहा, काफी हद तक यह एक नया टूर्नामेंट है, इसलिए मुझे लगता है यह थोड़ा अप्रत्याशित हो सकता है। बहुत सारे युवा जो बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रहे हैं, वे इसमें शामिल होंगे।

इसलिए यह नए लोगों के लिए अच्छा होगा और जाहिर तौर पर उन लोगों के लिए जो क्रिकेट की सेवा कर रहे हैं। यह हमारे लिए भी नया है, इसलिए यह आश्चर्यजनक रूप से एक और नया चैलेंज होगा, इसलिए मैं इंतजार नहीं कर सकता।

close whatsapp