आर अश्विन और मिताली राज को राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए किया गया आमंत्रित

अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे।

Advertisement

R Ashwin and Mithali Raj. (Image Source: X)

भारत के ऑफ-स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) को 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।

Advertisement
Advertisement

अब रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और मिताली राज (Mithali Raj) अयोध्या में होने वाले राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए आमंत्रित किए जाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली भी शामिल हैं।

यहां पढ़िए: IND vs ENG 2024: ‘यह बेहद मनोरंजक…’- इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने भारत दौरे को बताया बेन स्टोक्स और बैजबॉल की अग्निपरीक्षा

आर अश्विन (R Ashwin) को आज 19 जनवरी को चेन्नई में उनके घर पर बहुप्रतीक्षित राम मंदिर अभिषेक के लिए आमंत्रित किया गया है। तमिलनाडु के भाजपा स्टेट सचिव डॉ. एसजी सूर्या और उपाध्यक्ष वेंकटरमण सी ने अश्विन को निमंत्रण सौंपा है। इस समय अश्विन की राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए निमंत्रण प्राप्त करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

यहां देखिए R Ashwin की वो तस्वीर

मैं अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा मंगल विधि का निमंत्रण पाकर धन्य हूं: Mithali Raj

इस बीच, भारतीय महिला क्रिकेट दिग्गज मिताली राज ने अपनी मां की उनकी ओर से निमंत्रण लेते हुए एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है।मिताली ने तस्वीर शेयर करते हुए कप्तान में लिखा: ”मैं अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा मंगल विधि का निमंत्रण पाकर धन्य हूं। मेरी मां ने मेरी ओर से इसे स्वीकार किया है।”

एक तरफ जहां क्रिकेट बिरादरी इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रही है, वहीं भारत 25 जनवरी से शुरू होने वाली आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का सामना करने के लिए तैयार है।

इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को 20 जनवरी तक हैदराबाद में इकट्ठा होना है। अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे, जबकि मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुकी हैं और अभी वह बतौर कमेंटेटर काम करती हैं।

Advertisement