'सिडनी या चेन्नई, कहां मिलना चाहेंगे?': नाथन लियोन से दोस्ती बढ़ा रहे हैं अश्विन, या फिर दे रहे हैं खुली चुनौती! - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘सिडनी या चेन्नई, कहां मिलना चाहेंगे?’: नाथन लियोन से दोस्ती बढ़ा रहे हैं अश्विन, या फिर दे रहे हैं खुली चुनौती!

रविचंद्रन अश्विन इस समय ब्रेक का अपने घर पर आनंद ले रहे हैं।

R Ashwin and Nathan Lyon. (Image Source: X)
R Ashwin and Nathan Lyon. (Image Source: X)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने हाल ही में भारत के सीनियर ऑफ-स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) की जमकर तारीफ की थी।

अब रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर नाथन लियोन (Nathan Lyon) को मुलाकात के लिए आमंत्रित किया है। आर अश्विन (R Ashwin) ने X पर कहा कि वह क्लासिक टेस्ट मैच अंदाज में भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया में नाथन लियोन (Nathan Lyon) से मिलने के लिए तैयार हैं।

सिडनी या चेन्नई, कहां मिलना चाहेंगे Nathan Lyon? – R Ashwin

दरअसल, नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में आर अश्विन (R Ashwin) की जमकर तरफ की थी और कहा था कि उन्होंने भारतीय स्पिनर से बहुत कुछ सीखा है, और रिटायरमेंट के बाद वह उनके साथ बियर का आनंद लेना चाहेंगे।

यहां पढ़िए: “इन दिनों Vice Captain की कोई वैल्यू नहीं है” – उपकप्तानी का टैग दिए जाने पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल

उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने X पर एक पोस्ट में कहा मुझे यकीन है कि मुलाकात के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान चुनने के लिए प्रतिस्पर्धा कड़ी होगी, लेकिन हम दोनों के पास अभी भी कुछ अच्छे साल बाकी हैं। जिस पर रिप्लाई करते हुए अश्विन ने X पर लिखा: “हम प्रतिस्पर्धा और मुलाकात घर और बाहर भी कर सकते हैं।🤗सिडनी – आपकी पसंद, चेन्नई – ओएसबी (पश्चिम माम्बलम) में मुथु के साथ सूप और चाट। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए आपको शुभकामनाएं।”

यहां देखिए रविचंद्रन अश्विन का ट्वीट:

इस बीच, इंडिया टुडे के अनुसार, नाथन लियोन ने कुछ दिनों पहले खुलासा किया था कि उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी को देखकर काफी कुछ सीखा है। लियोन उन्हें अपना आदर्श भी मानते हैं और वह उनके सबसे पसंदीदा गेंदबाज है। उन्होंने यह भी कहा था कि T20 सदी में भी अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से टेस्ट क्रिकेट को बनाए रखा हुआ है।

आपको बता दें, नाथन लियोन इस समय ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत आज 14 दिसंबर से पर्थ में पहले मैच के साथ हो चुकी है। वहीं, अश्विन इस समय ब्रेक का अपने घर पर आनंद ले रहे हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए