संजय बांगर ने बताया आखिर क्यों न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण की जगह अश्विन को मौका मिलना चाहिए
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती बेअसर रहे थे।
अद्यतन - अक्टूबर 31, 2021 4:52 अपराह्न

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले को शुरू होने में महज कुछ घंटों का वक्त बाकी रह गया है। वहीं, अभी भी टीम से जुड़े बदलाव को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपनी राय देते हुए दिख रहे हैं। अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर अपना सुझाव दिया है।
बांगर का मानना है कि, इस मैच में वरुण चक्रवर्ती की जगह आर अश्विन को टीम में शमिल किया जा सकता है। वरुण को पाकिस्तान के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए थे और उन्होंने अपने चार ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 33 रन दिए थे। वहीं, अश्विन ने IPL 2021 में DC की तरफ से खेलते हुए भी शानदार प्रदर्शन किया था।
वरुण चक्रवर्ती को लेकर संजय बांगर ने क्या कहा ?
स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत के दौरान संजय बांगर ने कहा है कि, “वरुण चक्रवर्ती के यूएई की हालिया प्रदर्शन को देखें तो वह शारजाह में अधिक कारगर साबित हुए हैं दुबई में नहीं, जहां यह मैच खेला जाएगा। मैच के महत्व को देखते हुए जितने मैच वरुण चक्रवर्ती ने खेले हैं, वह कम हैं और उनका अंतरराष्ट्रीय अनुभव भी कम है। बड़े मुकाबले के लिए आपको जाहिर तौर पर ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जिसके पास अनुभव और टेंपरामेंट हो। इसलिए मेरा मानना है कि वरुण चक्रवर्ती की जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है।”
रिकॉर्ड को देखते हुए न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
टी-20 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड का सामना अब तक दो बार हुआ है और दोनों ही मौकों पर जीत कीवी टीम की हुई है। 2007 का मैच रोमांचक रहा था, पर 2016 में न्यूजीलैंड ने एकतरफा अंदाज में भारतीय टीम को हराया था। अगर इस मुकाबले में भारत न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब रहता है तो वह कीवी टीम के अजेय रिकॉर्ड को तोड़ देगा। इसके साथ ही टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह भी आसान हो जाएगी।