राजस्थान रॉयल्स में शमिल होने के बाद अश्विन ने जारी किया स्पेशल वीडियो, बटलर का भी किया जिक्र - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजस्थान रॉयल्स में शमिल होने के बाद अश्विन ने जारी किया स्पेशल वीडियो, बटलर का भी किया जिक्र

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ में खरीदा।

Ravichandran Ashwin. (Photo Source: IPL/BCCI)
Ravichandran Ashwin. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन बैंगलोर में किया गया। मेगा ऑक्शन के पहले दिन सबसे पहले मार्की खिलाड़ियों को बोली लगाई गई जिसमें टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन का नाम भी शामिल था। अश्विन को IPL 2022 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया।

राजस्थान ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने तीन खिलाड़ी कप्तान संजू सैमसन, इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर और युवा यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया था। RR ने मेगा ऑक्शन में अश्विन को 5 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस ऑक्शन के लिए अश्विन ने अपना  बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था। RR ने एक मजबूत कोर बनाने के इरादे से ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त, युजवेंद्र चहल को भी शामिल किया है।

राजस्थान टीम में शामिल होने के बाद अश्विन ने शेयर किया वीडियो

अश्विन के राजस्थान में शामिल होने के बाद इंग्लिस बल्लेबाज बटलर ने एक वीडियो जारी करते हुए मजेदार अंदाज में स्पिनर का टीम में स्वागत किया था। जिसके बाद अब अश्विन ने भी वीडियो जारी करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। रविचंद्रन अश्विन ने भी जोस बटलर के बात का जवाब देते हुए कहा कि,  राजस्थान की टीम में आकर वह बेहद खुश हैं। संजू सैमसन के साथ उनकी काफी अच्छी दोस्ती है और चहल के साथ गेंदबाजी करके मजा आएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जोश बटलर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना काफी मजेदार होगा।

यहां देखिए अश्विन का वीडियो

पंजाब और राजस्थान के बीच एक आईपीएल 2019 लीग खेल के दौरान, अश्विन, जो पंजाब किंग्स का नेतृत्व कर रहे थे, उन्होंने बटलर को नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर मांकड़ तरीके से रनआउट कर दिया था। हैरानी की बात यह है कि अश्विन ने बिना औपचारिक चेतावनी दिए ही बेल को हटा दिया। जिसके बाद फैसला बल्लेबाज के खिलाफ लिया गया था और इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ।

इसके बाद बटलर डगआउट में वापस जाने पहले अश्विन से काफी बहस करते हुए देखे गए। उसके बाद अश्विन को उनके इस व्यवहार के लिए दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न सहित कई लोगों ने आलोचना का सामना करना पड़ा वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो उनकी तारीफ करते हुए नजर आए।

 

close whatsapp