आर अश्विन ने डंकन फ्लेचर द्वारा दी गई महत्वपूर्ण सलाह का खुलासा किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

आर अश्विन ने डंकन फ्लेचर द्वारा दी गई महत्वपूर्ण सलाह का खुलासा किया

अश्विन जारी आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

R Ashwin and Duncan Fletcher (Image Source: Getty Images)
R Ashwin and Duncan Fletcher (Image Source: Getty Images)

अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच डंकन फ्लेचर द्वारा दी गई एक महत्वपूर्ण सलाह का खुलासा किया है। डंकन फ्लेचर का कार्यकाल भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बेहद विवादस्पद रहा, जिसके बावजूद वह कई खिलाड़ियों के लिए प्रेरणात्मक कोच रहे हैं, और उन्ही में से एक अश्विन भी है।

आपको बता दें, आर अश्विन हमेशा से ही भारत की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहे हैं, हालांकि उन्होंने सीमित ओवरों के प्रारूप में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले साल अश्विन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की थी, और वह संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का हिस्सा थे।

आर अश्विन ने डंकन फ्लेचर की महत्वपूर्ण सलाह को याद किया

इस बीच, 35 वर्षीय आर अश्विन जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए गेंदबाज के तौर पर ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, बल्कि अनुभवी क्रिकेटर को बल्लेबाजी की भी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, और वह टीम की उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं।

राजस्थान रॉयल्स (RR) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आर अश्विन ने पूर्व भारतीय मुख्य कोच डंकन फ्लेचर से मिली एक खास सलाह के बारे में खुलासा है।

आर अश्विन ने बताया: “कुछ वर्षों पहले, डंकन फ्लेचर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच थे। मैं अक्सर उनके पास जाता था और पूछा करता था – ‘मैं कैसे सुधार करूं? मैं और बेहतर कैसे हो सकता हूँ?’ और वह हमेसा एक ही चीज कहा करते थे – ‘लोगों के सामने गलतियां करना और असफल होना ही एकमात्र ऐसा तरीका है, जिससे आप बेहतर हो सकते हैं। और मैंने अपने पूरे जीवन में हमेशा यही किया है।”

बता दें, आर अश्विन 27 मई को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दूसरे क्वालीफायर में एक्शन में नजर आएंगे जब राजस्थान रॉयल्स (RR) फाइनल में जगह बनाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भिड़ेगी।

close whatsapp