Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जनवरी 5- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Michael Vaughan, Rohit Sharma and Kevin Pietersen. (Image Source: X/Getty Images)
Michael Vaughan, Rohit Sharma and Kevin Pietersen. (Image Source: X/Getty Images)

1. भारत अब अफगानिस्तान की मेजबानी के लिए तैयार, जानें शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स के बारे में

भारतीय क्रिकेट टीम ने केप टाउन टेस्ट में सात विकेट की जीत के साथ अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे को समाप्त किया और अब वे अफगानिस्तान के खिलाफ अगली सीरीज के लिए तैयार है। भारत पहली बार T20I सीरीज में अफगानिस्तान की मेजबानी करने जा रहा है। तीन मैचों की T20I सीरीज 11 जनवरी से खेला जाएगी। इस सीरीज के शेड्यूल टाइमिंग से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में यहां जानिए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. रोहित और विराट हुए T20I क्रिकेट खेलने के लिए तैयार, अब सेलेक्टर्स के हाथों में हैं उनका करियर

दक्षिण अफ्रीका दौरा समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को अब अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस वक्त सभी के मन में एक ही सवाल है कि क्या Rohit Sharma और Virat Kohli इस T20I सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलेंगे या नहीं। अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी T20I सीरीज में खेलने के लिए अपनी इच्छा जताई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. SA vs IND: ‘यह हमारी सर्वश्रेष्ठ जीतों में से एक’: केप टाउन में पहली टेस्ट जीत पर बोले Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म किया। यह भारतीय टीम की पिछले सात टेस्ट मैचों में केप टाउन में पहली जीत थी। वहीं दूसरी ओर, अब इस जीत को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक बड़ा बयान सामने आया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. जोश हेजलवुड ने एक ही ओवर में झटके तीन विकेट, पाकिस्तान को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया

इस समय ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में दोनों टीमों ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट सिर्फ 68 रन पर ही खो दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चार विकेट अपने नाम कर लिए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. जब पिच खराब होती है तो वहां किसी न किसी तरह से Team India बेस्ट प्रदर्शन करती है- आकाश चोपड़ा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि जब भी पिच खराब होती है तब तब उस कठिन परिस्थिति में टीम इंडिया अपना बेस्ट प्रदर्शन करती है। उन्होंने कहा भारत ने कभी भी कहीं भी पिचों को लेकर शिकायत नहीं की। JioCinema के डेली स्पोर्ट्स शो ‘#AAKASHVANI’ की मेजबानी करते हुए, आकाश चोपड़ा ने केप टाउन की पिच को लेकर अपनी राय दी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. SA20 की टीमें वार्म अप मुकाबले में नामीबिया और नीदरलैंड का सामना करने के लिए है तैयार

SA20 के दूसरे संस्करण की शुरुआत 10 जनवरी से हो रही है। इससे पहले SA20 2024 में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी लीग के शुरू होने से पहले अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलते हुए नजर आएंगे। जोबर्ग सुपर किंग्स टीम को नामीबिया की राष्ट्रीय टीम के खिलाफ दो वार्म अप वांडरर्स में खेलने हैं। यह योजना इसलिए बनाई गई है ताकि SA20 और राष्ट्रीय टीमों को महत्वपूर्ण मुकाबले खेलने को मिल सके। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. माइकल वॉन ने फिर उड़ाया भारतीय टीम का मजाक, अब रवि शास्त्री के वायरल कमेंट पर ली चुटकी

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच हालिया टेस्ट सीरीज 1-1 पर समाप्त हुई। इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम केप टाउन में अपनी पहली पारी में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और इस दौरान उन्होंने बिना कोई रन बनाए 6 विकेट गंवा दिए थे। इस पर रवि शास्त्री ने कमेंट किया, जिसने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया। उनके ‘डंप’ टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी ला दी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. SA vs IND 2023-24: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के 1-1 से समापन के बाद केविन पीटरसन ने कर दी उटपटांग मांग

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कहा वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच देखना चाहते हैं, क्योंकि हालिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कोई विजेता बनकर नहीं उभरा है। आपको बता दें, दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता और उन्हें ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. AUS vs PAK 3rd Test: Steve Smith की वजह से रुका तीसरे दिन का खेल, जाने इसके पीछे की बड़ी वजह

पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल करने के बाद पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शान मसूद एंड कंपनी से दो-दो हाथ कर रही है। आज 5 जनवरी को खेल का तीसरा शुरू हुआ। हालांकि, आज खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की वजह से खेल को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. SA vs IND 2023-24: केप टाउन टेस्ट के बाद Rohit Sharma ने ICC और मैच रेफरी पर भारत में पिच रेटिंग को लेकर दोगलेपन का आरोप लगाया

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC), मैच रेफरी और बाकी सभी लोगों की कड़ी आलोचना की है, जो भारत में पिचों की आलोचना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, जब पिचें टेस्ट मैच में पहले दिन से ही टर्न करना शुरू कर देती हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए