SA20 की टीमें वार्म अप मुकाबले में नामीबिया और नीदरलैंड का सामना करने के लिए है तैयार - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA20 की टीमें वार्म अप मुकाबले में नामीबिया और नीदरलैंड का सामना करने के लिए है तैयार

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने अपने अभ्यास मुकाबलों के लिए नीदरलैंड को न्योता भेजा है।

SA20 Final (Pic Source-Twitter)
SA20 Final (Pic Source-Twitter)

SA20 के दूसरे संस्करण की शुरुआत 10 जनवरी से हो रही है। इस शानदार टूर्नामेंट का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, SA20 का पहला संस्करण काफी सफल रहा था और कई लोगों ने इस टूर्नामेंट की जमकर प्रशंसा की थी। अब दूसरे संस्करण से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है।

दक्षिण अफ्रीका के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे बल्कि उन्हें SA20 में खेलते हुए देखा जाएगा। यह सभी खिलाड़ी लीग के शुरू होने से पहले अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलते हुए नजर आएंगे। जोबर्ग सुपर किंग्स टीम को नामीबिया की राष्ट्रीय टीम के खिलाफ दो वार्म अप wanderers में खेलने हैं।

यह योजना इसलिए बनाई गई है ताकि SA20 और राष्ट्रीय टीमों को महत्वपूर्ण मुकाबले खेलने को मिल सके। डेविड वीजा जो नामीबिया टीम की ओर से खेलते हैं वो भी राष्ट्रीय टीम की जगह फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। इसका मतलब यह है कि वीजा जोबर्ग सुपर किंग्स की ओर से खेलेंगे।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने अपने अभ्यास मुकाबलों के लिए नीदरलैंड को न्योता भेजा है। नीदरलैंड ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और कई लोगों ने इस टीम की जमकर प्रशंसा की थी। सनराइजर्स के अलावा नीदरलैंड को MI केप टाउन और पार्ल रॉयल्स की ओर से भी खेलते हुए देखा जाएगा।

नामीबिया क्रिकेट के मुख्य ने दिया बड़ा बयान

क्रिकबज के साथ एक बयान पर नामीबिया क्रिकेट के मुख्य Rudi Van Vuuren ने कहा कि, ‘यह हम सबके लिए बहुत ही अच्छा मौका है कि हम इतनी अच्छी टीम के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेल रहे हैं। इससे हमें टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भी काफी मौका मिलेगा। हम लोग इसके लिए काफी उत्साहित है। हमारी U-19 टीम भी U-19 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई हो चुकी है जो दक्षिण अफ्रीका में खेला जाना है। हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए