आकाश चोपड़ा पिच

जब पिच खराब होती है तो वहां किसी न किसी तरह से भारतीय टीम बेस्ट प्रदर्शन करती है- आकाश चोपड़ा

दो दिन से भी कम समय में खत्म हो गया था केपटाउन टेस्ट मैच।

Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया ने हाल ही में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा मैच था। (गेंदों के आधार पर)। इस मैच के बाद हर तरफ केपटाउन की पिच को लेकर चर्चा हो रही है। केपटाउन में खेले गए इस मैच में तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिली और बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी हद तक संघर्ष करना पड़ा।

इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी है। उनका  मानना है कि जब भी पिच खराब होती है तब तब उस कठिन परिस्थिति में टीम इंडिया अपना बेस्ट प्रदर्शन करती है। JioCinema के डेली स्पोर्ट्स शो ‘#AAKASHVANI’ की मेजबानी करते हुए, आकाश चोपड़ा ने केप टाउन की पिच को लेकर अपनी राय दी।

भारतीय टीम कभी भी पिच को लेकर शिकायत नहीं करती है- आकाश चोपड़ा

चोपड़ा ने कहा कि, “जब कोई टेस्ट मैच डेढ़ दिन तक चलता है तो कुछ नतीजे भी आते हैं। पिच को लेकर कुछ बातें हो रही हैं। कुछ प्रश्न पूछे गए हैं। भारत ने प्रस्तावित पिचों की क्वालिटी के बारे में कभी शिकायत नहीं की है। पिछली बार वांडरर्स की पिच वाकई ख़राब थी. ईमानदारी से कहूं तो इस पर कुछ खिलाड़ियों को चोट लग सकती थी।

केपटाउन की यह पिच भी खराब थी। भारत ने अभी भी मैच पर ध्यान केंद्रित किया और कोई शिकायत नहीं की। मुझे पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) की वह पिच भी याद है। और यह सचमुच बहुत बुरा था। आप ऐसी पिच को उचित नहीं ठहरा सकते जहां गेंद गुड लेंथ से निकलती है और कीपर के सिर के ऊपर से चली जाती है।

वहां भी भारत ने कुछ नहीं कहा। उन्होंने सिर्फ प्रतिस्पर्धा की और लड़ाई का जज्बा दिखाया। दरअसल, जब पिच खराब होती है तो वहां किसी न किसी तरह से भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है। मुझे लगता है कि भारत में न तो ऐसी पिचें और न ही धूल भरी पिचें खेल के लिए अच्छी हैं। यह क्रिकेट के खेल के लिए बिल्कुल सही नहीं है।”

यह भी पढ़ें: बिग बैश लीग में हिंदी में बात करते हुए नजर आए ब्रेट ली, देखें वीडियो 

close whatsapp