आर अश्विन से मिले रोहित शर्मा और बोले- जो भी Garden में घूमेगा उसकी !@#$%** - क्रिकट्रैकर हिंदी

आर अश्विन से मिले रोहित शर्मा और बोले- जो भी Garden में घूमेगा उसकी !@#$%**

आर अश्विन ने रोहित शर्मा के साथ अपनी 2 तस्वीरें की हैं शेयर।

Rohit And Ashwin (Image Credit- Instagram)
Rohit And Ashwin (Image Credit- Instagram)

जब भी रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करते हैं, तो Stump Mic पर वो ऐसा कुछ बोल देते हैं जो जमकर वायरल होता है। ऐसे ही कुछ उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ किया था, जिसका वीडियो आज तक फैन्स देखना पसंद करते हैं। वहीं अब IPL के बीच अश्विन ने सभी को हिटमैन का एक फेमस डायलॉग याद दिला दिया है।

MI टीम के फैन्स रोहित शर्मा को बतौर कप्तान मिस कर रहे हैं

IPL 2024 में रोहित शर्मा MI टीम में बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं, तो हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन पांड्या की कप्तानी में टीम लगातार 3 मैच हार चुकी है, ऐसे में अब फैन्स रोहित को बतौर कप्तान मिस कर रहे हैं और कल राजस्थान के खिलाफ हुए मैच के दौरान स्टेडियम पूरी तरह रोहित के नाम से गूंज उठा था और हार्दिक के आते ही फैन्स ने बू करना शुरू कर दिया था।

रोहित शर्मा ने अश्विन को Garden में घूमते हुए पकड़ लिया

*आर अश्विन ने रोहित शर्मा के साथ अपनी 2 तस्वीरें की हैं शेयर।
*कैप्शन में उन्होंने हिटमैन का गार्डन में घूमने वाला डायलॉग लिखा।
*अश्विन ने लिखा- गार्डन में घूमने वाले बंदे के Gardner के साथ।
*वहीं इस पोस्ट पर सूर्यकुमार यादव ने भी किया तुरंत कमेंट।

अश्विन ने रोहित शर्मा को लेकर खास पोस्ट किया है शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashwin (@rashwin99)

ईशान किशन का फनी लुक आपको पसंद आने वाला है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

अश्विन की टीम तो विजय रथ पर सवार है इन दिनों

तो दूसरी ओर मुंबई टीम ने भले ही हार की हैट्र्रिक लगा ली हो, लेकिन अश्विन की टीम यानी की RR टीम ने IPL में जीत की हैट्रिक लगा ली है। जहां सूंजू कप्तानी वाली ये टीम लगातार तीन जीत अपने नाम कर चुकी है, जहां टीम ने अभी तक LSG, DC और MI को हराया है। ऐसे में टीम उत्साह से लबरेज हैं और साथ ही रियान पराग टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब राजस्थान टीम अपना अगला मैच 6 अप्रैल के दिन खेलेगी, ये मैच जयपुर में RCB के खिलाफ होगा।

close whatsapp