R. Sai Kishore's salary in IPL 2024: GT के आर साई किशोर की सैलरी सुनकर नहीं होगा कानों को यकीन

R Sai Kishore’s salary in IPL 2024: GT के आर साई किशोर की सैलरी सुनकर नहीं होगा कानों को यकीन

साल 2020 में, CSK ने उन्हें पहली बार 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था।

Sai Kishore (Photo Source: BCCI/IPL)
Sai Kishore (Photo Source: BCCI/IPL)

R. Sai Kishore salary: आईपीएल 2024 का 37वां मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला गया। गुजरात ने इस मैच में पंजाब को 3 विकेट से हराया। साथ ही उन्होंने सीजन की अपनी चौथी जीत दर्ज की। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन का लक्ष्य रखा, जिसे गुजरात टाइटंस ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर 147 रन बनाकर जीत लिया।

गुजरात की इस जीत में आर साई किशोर का अहम योगदान रहा है। बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने पंजाब किंग्स के मिडल ऑर्डर को हिलाकर रख दिया था। शुरुआती कुछ मैचों में मौका न मिलने के बाद आर साई किशोर को पंजाब के खिलाफ अपना हुनर दिखाने का मौका मिला और उन्होंने मैच विनिंग ओवर्स फेंके।

अपने 4 ओवर के कोटे में आर साई किशोर ने 4 मुख्य विकेट झटके। उन्होंने सबसे पहले जितेश शर्मा, दूसरे नंबर पर आशुतोष शर्मा और उसके बाद तीसरे नंबर पर शशांक सिंह का सबसे बड़ा विकेट लेकर गुजरात को राहत दिलाई। आखिरी में उन्होंने हरप्रीत बरार का विकेट लेकर 4 विकेट पूरे किए। मिडल ऑडर के सभी बल्लेबाजों के आउट होने के कारण पंजाब बस 142 रन पर ही सिमट गई थी। रविवार के मैच के बाद आर साई किशोर पूरे इंटरनेट पर छा गए हैं, आइए जानें उनको लेकर कुछ खास बातें।

R. Sai Kishore की सैलरी कितनी है? (What is R. Sai Kishore salary in GT)

साल 2020 में, CSK ने उन्हें पहली बार 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। उन्हें 2020 और 2021 में CSK के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में R. Sai Kishore को गुजरात ने 20 लाख से सीधा 3 करोड़ रुपये की शानदार कीमत पर खरीदा। उनकी सैलरी में 1400% की वृद्धि देखी गई।

R. Sai Kishore का क्रिकेट करियर

आर साई किशोर का जन्म 6 नवंबर 1996 को चेन्नई में हुआ था। उन्होंने तमिलनाडु के लिए 39 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 24.00 की गेंदबाजी औसत से 166 विकेट लिए हैं। अपने लिस्ट ए करियर में इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने 54 मैचों में 21.00 की गेंदबाजी औसत और 4.35 की इकॉनमी रेट से 92 विकेट लिए हैं। टी20 क्रिकेट में, तमिलनाडु क्रिकेटर ने 60 पारियों में 17.7 की शानदार गेंदबाजी औसत और सिर्फ 5.62 की इकॉनमी रेट से 69 विकेट लिए हैं। साई किशोर ने 3 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और उनके नाम सिर्फ 15.8 की औसत गेंदबाजी और 5.25 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट हैं।

close whatsapp