IPL 2024: SRH के खिलाफ भी फेल हुए रचिन रवींद्र, युवा खिलाड़ी एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में रहे नाकाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: SRH के खिलाफ भी फेल हुए रचिन रवींद्र, युवा खिलाड़ी एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में रहे नाकाम

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

Rachin Ravindra (Pic SOurce-X)
Rachin Ravindra (Pic SOurce-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला इस समय सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

आईपीएल 2024 के 18वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत काफी खराब हुई है और उन्होंने अपना पहला विकेट चौथे ओवर की पहली गेंद पर ही रचिन रवींद्र के रूप में गंवा दिया है। रचिन रवींद्र इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और 9 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाकर आउट हो गए। रचिन का विकेट SRH के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने नाम किया। बता दें, यह भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल 2024 का अपना पहला विकेट है।

रचिन रवींद्र अभी तक इस बेहतरीन टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं और उन्होंने चार मैच में 24.25 के औसत और 173.21 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 97 रन बनाए हैं। SRH के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भी यह युवा खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। भुवनेश्वर कुमार की बेहतरीन गेंद पर रचिन रवींद्र बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले से ठीक तरीके से नहीं लगी और वो कैच आउट हो गए। न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी भी इस सीजन में अपने प्रदर्शन से काफी निराश होंगे।

SRH ने CSK के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

बता दें, चेन्नई टीम ने अभी तक इस सीजन में तीन मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। चार अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स इस समय आईपीएल 2024 की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। उन्हें अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक तीन मैच खेले हैं जिसमें से एक में टीम ने जीत दर्ज किया जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद टीम अपने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही थी और उन्हें गुजरात टाइटंस ने करारी शिकस्त दी थी। SRH फ्रेंचाइजी के दो अंक है और आईपीएल 2024 के अंक तालिका में टीम सातवें पायदान पर है। रचिन रवींद्र आगामी मुकाबलों में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

https://twitter.com/Prxtham_18/status/1776252714298831217

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए