केएल राहुल और राशिद खान से जुड़ी शिकायत पहुंची BCCI के पास - क्रिकट्रैकर हिंदी

केएल राहुल और राशिद खान से जुड़ी शिकायत पहुंची BCCI के पास

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल-राशिद खान से किया संपर्क।

IPL trophy. (Photo Source: Twitter)
IPL trophy. (Photo Source: Twitter)

आज सभी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट देनी है, जिसके बाद BCCI इसका ऐलान रात 9:30 बजे करेगी। लेकिन उससे पहले केएल राहुल और राशिद खान से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जिसकी शिकायत भी BCCI को कर दी गई है। वहीं इस खबर ने नई आईपीएल टीमों के काम करने के तरीकों पर सवाल खड़ा कर दिया है, साथ ही हर जगह इस खबर की ही चर्चा हो रही है।

केएल राहुल-राशिद खान की टीमों ने BCCI से की शिकायत

टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने IPL में अभी तक पंजाब किंग्स के कप्तान है, वहीं फिरकी के फनकार राशिद खान भी सनराइजर्स हैदराबाद टीम के प्रमुख गेंदबाजों से एक हैं। साथ ही आज पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद सहित सभी टीमों को रिटेन खिलाड़ियों के नाम देने हैं, ऐसे में रिटेन लिस्ट में इन खिलाड़ियों का नाम भी शामिल हो सकता है।

*लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल-राशिद खान से किया संपर्क।
*पंजाब किंग्स-सनराइजर्स हैदराबाद ने BCCI से की लखनऊ फ्रेंचाइजी की शिकायत।
*बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस खबर पर खुलकर की बात।
*अधिकारी ने कहा कि शिकायत सच साबित हुई तो उचित कार्रवाई होगी।

आज हो जाएगी तस्वीर साफ

आज IPL 2022 को लेकर रिटेंशन काम होना है, जिसके बाद ये साफ हो जाएगी की कौन टीम के साथ रहेगा और किसका पत्ता टीम से कट जाएगा। वहीं अगर टीमें 4-4 खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उनको 42 करोड़ रूपए देंगे होंगे और फिर नए खिलाड़ियों के लिए उनके पर्स में कम पैसे बचेंगे।

एक रिपोर्ट के अनुसार कौनसी टीम करेगी, कौनसे खिलाड़ी को रिटेन?

*चेन्नई सुपर किंग्स- रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली।

*कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर।

*सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन।

*मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

*रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल।

*दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे।

*राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन।

close whatsapp