राहुल चाहर ने मंगेतर संग कुछ ऐसे मनाया जन्मदिन
राहुल चाहर और ईशानी की 2019 में हुई थी सगाई।
अद्यतन - अगस्त 5, 2021 6:21 अपराह्न

टीम इंडिया के युवा स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर की एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो अपनी मंगेतर के साथ दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को राहुल चाहर ने खास मौके पर साझा किया है, जिसके बाद फैन्स इस तस्वीर को खासा पसंद कर रहे हैं और इस पर अब तक लाखों लाइक आ चुके हैं।
किस जगह की है राहुल चाहर की यह तस्वीर?
दरअसल, श्रीलंका के साथ हुई सीरीज के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी भारत लौट आए थे, लेकिन स्पिन गेंदबाज राहुल अपनी मंगेतर के साथ छुट्टियां बिताने विदेश निकल गए।
*अपने जन्मदिन के मौके पर राहुल ने यह तस्वीर की है साझा।
*तस्वीर में अपनी मंगेतर ईशानी का हाथ पकड़े दिख रहे हैं राहुल।
*मालदीव में छुट्टियां मना रहा है यह कपल।
*दोनों ने तस्वीर में पहन रखे हैं सफेद रंग के कपडे़।
ये है राहुल चाहर की वो तस्वीर
भाई दीपक चाहर ने किया राहुल की फोटो पर कमेंट
टीम इंडिया में इस समय चाहर भाईयों का जलवा देखने को मिल रहा है। श्रीलंका के साथ हुई सीरीज में दोनों भाईयों दीपक और राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, छोटे भाई राहुल की इस तस्वीर पर बड़े भाई दीपक ने भी कमेंट किया है।
*राहुल की तस्वीर पर दीपक ने लिखा- खूबसूरत तस्वीर।
*दीपक के कमेंट का राहुल ने दिया जवाब।
*अपने इस कमेंट में राहुल ने बड़े भाई को कहा धन्यवाद।
यहां देखें दोनों भाईयों के कमेंट

एक नजर राहुल के रिलेशनशिप पर
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज राहुल क्रिकेट के साथ-साथ अपनी लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। साथ ही उनका रिलेशनशिप भी किसी से छुपा नहीं है।
*राहुल चाहर ने अपनी गर्लफ्रेंड ईशानी संग 2019 में की थी सगाई।
*IPL में कई बार राहुल के लिए चियर करती नजर आई हैं ईशानी।
*कम उम्र में ही कर ली थी इस कपल ने सगाई।
*कई बार दोनों छुट्टियां साथ में बिताते हैं।