नहीं चल रहा है इशान किशन का बल्ला, लेकिन फिर भी कोच द्रविड़ कर रहे हैं उनकी तारीफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

नहीं चल रहा है इशान किशन का बल्ला, लेकिन फिर भी कोच द्रविड़ कर रहे हैं उनकी तारीफ

वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी टी-20 सीरीज में इशान किशन केवल 71 रन ही बना सके।

India A coach Rahul Dravid (Photo by Mike Egerton/PA Images via Getty Images)
India A coach Rahul Dravid (Photo by Mike Egerton/PA Images via Getty Images)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टी-20 सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से अपने नाम किया। उससे पहले एकदिवसीय सीरीज में भी भारतीय टीम ने विंडीज टीम का क्लीन स्वीप किया था। टी-20 सीरीज में केएल राहुल के चोटिल होने के कारण बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन को सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतारा गया। लेकिन युवा बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित करने में कामयाब नहीं हो पाए।

इशान किशन ने पूरी टी-20 सीरीज में 23.66 के औसत से केवल 71 रन ही बना पाए। 23 वर्षीय बल्लेबाज अपनी क्षमता के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर पाए बावजूद इसके टीम मैनजमेंट ने इशान पर भरोसा जताते हुए पूरी सीरीज खेलने का मौका दिया। इशान किशन की फॉर्म को लेकर कोच राहुल द्रविड़ से प्रेस कांफ्रेंस में सवाल किया गया तो उन्होंने युवा बल्लेबाज का समर्थन किया।

टी-20 विश्व कप में ज्यादा समय नहीं बचा है। टीम मैनजमेंट अपने भारतीय टीम को मजबूत करने के लिए बेहतर युवाओं की तलाश में है। राहुल द्रविड़ ने युवा बल्लेबाज इशान किशन और बाकी युवा खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए कहा कि युवा खिलाड़ियों को एक सीरीज या किसी एक खराब प्रदर्शन पर नहीं आंका जा सकता है।

“इशान को उनकी क्षमता के आधार पर चुना गया है”- राहुल द्रविड़

हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से राहुल द्रविड़ ने बताया कि, “इशान किशन को उनके प्रदर्शन और क्षमता के आधार पर चुना गया था। उनके अलावा रुतुराज गायकवाड़ और आवेश खान का भी हम एक मैच के आधार पर आकलन नहीं कर सकते। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए उन्हें चुना गया और वह इसके हकदार थे।”

उन्होंने आगे कहा कि, “यह एक कठिन प्रारूप है। हम उन्हें हाई रिस्क क्रिकेट खेलने के लिए कह रहे हैं। हम उन्हें हर समय शॉट खेलने के लिए कह रहे हैं। हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा मौका देने की कोशिश करते हैं। हम उन्हें खेलने का मौका देने की कोशिश कर रहे हैं। किसी एक मैच के आधार पर या एक सीरीज के आधार पर आंकलन करके उनके साथ न्याय नहीं कर रहे हैं।”

इशान किशन के अलावा कोच ने वेंकटेश अय्यर की तारीफ करते हुए कहा कि, “हम जानते हैं कि वह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी में एक ओपनर की भूमिका निभाता है लेकिन हमारी राय स्पष्ट थी। हम उन्हें अपनी स्थिति के अनुसार भूमिका देना चाहते हैं। हमारे पास टॉप तीन में जगह नहीं है। इसलिए हमने उनके सामने एक चुनौती रखी। हमने उसे मध्यक्रम में रखा और हर बार उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। उसमे सुधार देखकर वास्तव में अच्छा लगा।”

close whatsapp