घर के दर्शकों को किया राजस्थान ने निराश, संजू की टीम नहीं कर पाई 60 का आंकड़ा भी पार - क्रिकट्रैकर हिंदी

घर के दर्शकों को किया राजस्थान ने निराश, संजू की टीम नहीं कर पाई 60 का आंकड़ा भी पार

इस मैच के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में RCB पांचवे पायदान पर आ चुकी है जबकि राजस्थान रॉयल्स अब 6वें स्थान पर गिर गई है।

RCB Beat RR By 112 Runs (Pic Source-Twitter)
RCB Beat RR By 112 Runs (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 60वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से करारी शिकस्त दी। बता दें, राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में काफी निराशाजनक बल्लेबाजी की और मात्र 59 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को यह मैच जीतना बेहद जरूरी था और उन्होंने इसमें जीत दर्ज की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 44 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाए।

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इन दोनों के अलावा अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 19 गेंदों में एक चौके की मदद से 18 रन बनाए जबकि अनुज रावत ने 11 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रन की नाबाद बहुमूल्य पारी खेली।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से एडम जम्पा और केएम आसिफ में दो-दो विकेट झटके जबकि संदीप शर्मा ने एक विकेट अपने नाम किया।

राजस्थान रॉयल्स मात्र 59 रनों पर सिमटी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। संजू सैमसन भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए। जो रूट ने 10 रन की पारी खेली।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से शिमरॉन हेटमायर ने 19 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 35 रन बनाए। RCB की ओर से वेन पार्नेल ने 3 ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि माइकल ब्रेसवेल और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए। मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

इस मैच के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में RCB पांचवे पायदान पर आ चुकी है जबकि राजस्थान रॉयल्स अब 6वें स्थान पर गिर गई है।

 

 

 

 

close whatsapp