संजू सैमसन को लेकर ये क्या बोल गए द्रविड़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

संजू सैमसन को लेकर ये क्या बोल गए द्रविड़

सैमसन के लिए बेहद खराब रहा है श्रीलंंका का दौरा।

Image Credit-Twitter/Sony Liv
Image Credit-Twitter/Sony Liv

हाल ही में खत्म हुआ श्रीलंका दौरा टीम इंडिया के लिए ठीक-ठाक रहा है, लेकिन सैमसन ये दौरा अपने जीवन में कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। वहीं, संजू के प्रदर्शन को लेकर अब श्रीलंका दौरे पर कोच रहे राहुल द्रविड़ ने भी बयान दिया है। आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सैमसन का ये प्रदर्शन उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।

संजू को लेकर क्या बोले द्रविड़?

वैसे तो श्रीलंका दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला, लेकिन इस दौरान संजू सैमसन की जगह बरकरार रही। इसके बावजूद वो अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसके बाद वो फैन्स और क्रिकेट पंडितों के निशाने पर आ गए।

*राहुल द्रविड़ ने किया संजू सैमसन का बचाव।
*कहा बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी श्रीलंका में पिच।
*द्रविड़ के मुताबिक, वनडे में संजू सैमसन ने किया सही प्रदर्शन।
*द्रविड़ ने कहा कि-हमें संजू सहित बाकी युवा खिलाड़ियों के साथ रखना होगा धैर्य।
*संजू सीरीज पर नजर डालेंगे तो होंगे निराश- द्रविड़।

कैसा रहा संजू सैमसन का प्रदर्शन?

श्रीलंका में संजू को काफी उम्मीदों के साथ भेजा गया था, लेकिन वो उन उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके बाद अब हर जगह संजू सैमसन की जमकर आलोचना हो रही है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग उनको लगातार निशाने पर ले रहे हैं।

*वनडे मैच में संजू सैमसन ने बनाए थे 46 रन।
*लेकिन टी-20 में मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाया यह बल्लेबाज।
*टी-20 सीरीज में कुल 34 रन ही बना सके संजू सैमसन।
*दूसरे टी-20 मैच में खराब विकेटकीपिंग के कारण आलोचना का हुए शिकार।
*राजस्थान रॉयल्स की तरफ से IPL में खेलते हैं संजू सैमसन।

close whatsapp