Rahul Dravid को पसंद नहीं है क्रिकेट का यह नियम, कहा- भारतीय बल्लेबाज इस नियम के कारण नहीं कर सकते हैं गेंदबाजी - क्रिकट्रैकर हिंदी

Rahul Dravid को पसंद नहीं है क्रिकेट का यह नियम, कहा- भारतीय बल्लेबाज इस नियम के कारण नहीं कर सकते हैं गेंदबाजी

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि, मुझे लगता है कि ऐसा नियम बदलने के कारण हुआ है।

Rahul Dravid (Photo Source: Twitter)
Rahul Dravid (Photo Source: Twitter)

पिछले कुछ सालों में क्रिकेट की दुनिया में कई नियम और बदलाव किए गए हैं। जिसका असर खिलाड़ियों के साथ साथ मैच पर पड़ा है। दरअसल एक समय ऐसा था जब भारतीय बल्लेबाज भी मैच में गेंदबाजी करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होता। जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी राय रखी है।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs AUS ODIs) से पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम इंडिया की प्लानिंग को लेकर बात की और कई सवालों का जवाब भी दिया। दरअसल बातचीत के दौरान द्रविड़ ने भारतीय बल्लेबाजों द्वारा गेंदबाजी ना कराए जाने वाले सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

बता दें राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि, मुझे लगता है कि ऐसा नियम बदलने के कारण हुआ है। अचानक आप सर्कल में 4 फील्डरों की जगह 5 फील्डरों को रखने लगे हैं। जिसके कारण पार्ट टाइम गेंदबाजों द्वारा बीच के ओवरों में गेंदबाजी करने की काबिलियत में तेजी से बदलाव देखने को मिला है।

ज्यादातर खिलाड़ियों ने तब गेंदबाजी शुरु की जब सर्कल में केवल चार फील्डर्स होते थे

द्रविड़ ने अपने खेल के समय के नियम को याद किया, जब 15 ओवर के बाद 30 यार्ड के बाहर 5 फील्डर्स रखे जाते थे। उन्होंने कहा कि, अगर आप याद करें तो, इन नामों (सचिन, सौरव, सहवाग, युवराज, रैना) की गेंदबाजी का जिक्र इस चरण में करें तो इनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों ने तब गेंदबाजी शुरु की जब सर्कल में केवल चार फील्डर्स हुआ करते थे।

उन्होंने आगे कहा कि, इस परिस्थिति (सर्कल के अंदर पांच फील्डर्स) में आप पार्ट टाइम गेंदबाज गंवा सकते हो और ऐसा हमारे साथ ही नहीं हुआ बल्कि काफी टीमों ने ऐसा किया। अगर आप ध्यान दो तो अन्य टीमों में भी पार्ट टाइम गेंदबाजों की संख्या में कमी आई है। ऐसा सिर्फ भारतीय टीम के लिए नहीं है।

यहां पढ़ें: KKR में फिर हो सकती है Gautam Gambhir की वापसी, Nitish Rana ने पोस्ट शेयर कर दिए संकेत

close whatsapp