अब भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में खेलते हुए नहीं दिखेंगे रोहित और विराट, कोच द्रविड़ ने दिए संकेत  - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में खेलते हुए नहीं दिखेंगे रोहित और विराट, कोच द्रविड़ ने दिए संकेत 

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा। =

Rahul Dravid, Virat Kohli and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Rahul Dravid, Virat Kohli and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के टी-20 क्रिकेट से बाहर होने की चर्चाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। बता दें कि इस मुद्दे पर बातचीत जब से टीम इंडिया टी-20 विश्व कप 2022 के सेमिफाइनल में हारकर बाहर हुई है तब से लगातार हो रही हैं।

तो वहीं दूसरी तरफ इन अटकलों को तब और हवा लगी जब श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं चुना गया था। लेकिन अब वहीं टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ जो अगले साल टी-20 विश्व कप के लिए युवा टीम बनाने पर जोर दे रहे हैं, उन्होंने विराट और रोहित के टी-20 भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बता दें कि द्रविड़ ने अपने बयान में किसी खिलाड़ी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उन्होंने ये साफ कर दिया है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट दोनों खिलाड़ियों के टी-20 भविष्य को लेकर नहीं सोच रहा है।

रोहित और विराट को लेकर द्रविड़ ने दिए संकेत

बता दें कि एमसीए स्टेडियम पुणे में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच हारने के बाद आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, जाहिर तौर पर टी-20 विश्व कप के सेमिफाइनल मुकाबले में हम इंग्लैंड के खिलाफ जो मैच खेले थे उसमें से कुल 3 या 4 खिलाड़ी ही श्रीलंका के खिलाफ आज हुए मैच में खेले हैं।

द्रविड़ ने आगे कहा, हम टी-20 क्रिकेट के अगले चक्र के लिए थोड़ी सी अलग सोच में है। इसी वजह से हमारी टीम युवा है और वह श्रीलंका की एक क्वालिटी टीम के सामने एक शानदार अनुभव प्राप्त कर रही है। लेकिन अच्छी बात है कि हमारा ध्यान वनडे वर्ल्ड कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर भी है। इसलिए हम इन टी-20 मैचों में इन खिलाड़ियों को आजमाने का मौका देना चाहते हैं।

close whatsapp