जब ऊपर वाला अकल बांट रहा था तब.....'- बासित अली ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को सुनाई खरी-खोटी - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब ऊपर वाला अकल बांट रहा था तब…..’- बासित अली ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को सुनाई खरी-खोटी

WTC फाइनल में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया भारत से 296 रनों से आगे चल रही है।

Rahul Dravid Basit Ali (Photo Source: Twitter)
Rahul Dravid Basit Ali (Photo Source: Twitter)

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंची थी। लेकिन टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेल रही है। लेकिन इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है।

राहुल द्रविड़ ने हाल ही में कोच पद के अनुभव को लेकर कहा था कि, उन्हें इस दौरान काफी सारी चीजें सीखने को मिली है और उन्होंने पूरा आनंद लिया है। इसी बीच हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, वह खिलाड़ी शानदार है लेकिन कोच के तौर पर वह शून्य है।

मैं उनका बड़ा फैन हूं लेकिन- बासित अली

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ की जमकर आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘मैं राहुल द्रविड़ का बड़ा फैन हूं, हमेशा से हूं और रहूंगा। वह क्लास प्लेयर है, लीजेंड है। लेकिन एक कोच के तौर पर वह जीरो है।’

बासित अली ने भारतीय पिचों पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने आगे कहा, ‘आपने भारत में टर्निंग पिच तैयार की। बस मुझे इसका जवाब दो। जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया तो क्या समान विकेट थे? उनके पास उछाल वाली पिचें थी। जब ऊपर वाला अकल बांट रहा था तो पता नहीं कहा पहाड़ों के पीछे छिपे हुए थे।’

उनका प्रदर्शन आईपीएल की तरह है- बासित अली

वहीं बात वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बोर्ड पर लगाए थे। भारत पहली पारी में 296 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। तीसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। WTC फाइनल को लेकर बात करते हुए बासित अली ने कहा, ‘भारत ने उसी क्षण मैच गंवा दिया जब उसने गेंदबाजी करने का फैसला किया।’

‘जिस तरह से गेंदबाजी का प्रदर्शन हो रहा था वह बिल्कुल आईपीएल की तरह था। लंच तक भारतीय गेंदबाज इतने खुश थे जैसे उन्होंने मैच जीत लिया है। भारत ने जिन 120 ओवरों में फील्डिंग किया उनमें मैंने केवल 2-3 खिलाड़ियों को ही फिट देखा। रहाणे, कोहली और जडेजा। बाकी सब थके हुए लग रहे थे।’

close whatsapp