IPL 2025 से पहले बड़ी रिपोर्ट आई सामने, इस फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे राहुल द्रविड़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2025 से पहले बड़ी रिपोर्ट आई सामने, इस फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे राहुल द्रविड़

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक कुमार संगकारा जो आईपीएल 2021 सीजन से राजस्थान रॉयल्स टीम का भाग है वो ECB में इंग्लैंड के व्हाइट बॉल क्रिकेट के मुख्य कोच नियुक्त किए जा सकते हैं।

Rahul Dravid (Photo Source: Getty Images)
Rahul Dravid (Photo Source: Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राहुल द्रविड़ को महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स टीम में कुमार संगकारा की जगह ले सकते हैं।

बता दें, हाल ही में राहुल द्रविड़ का भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हुआ। उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम किया। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, कुमार संगकारा जो आईपीएल 2021 सीजन से राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा है, वो ECB में इंग्लैंड के व्हाइट बॉल क्रिकेट के मुख्य कोच नियुक्त किए जा सकते हैं। यही नहीं राहुल द्रविड़ इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच के रूप में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा राहुल द्रविड़ आईपीएल के आगामी सीजन में राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट ऑपरेशन के रूप में भी कार्यभार संभाल सकते हैं।

राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के रह चुके हैं मेंटर

बता दें, राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भी रह चुके हैं। उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2013 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी राहुल द्रविड़ ने 40 मुकाबलों में की थी, जिसमें से 23 में टीम ने जीत दर्ज की थी। संन्यास लेने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ को मेंटर के रूप में टीम में शामिल किया।

राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो 2008 सीजन के बाद टीम ने एक बार भी इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है। फ्रेंचाइजी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ में क्वालीफाई किया था। हालांकि, टीम को क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 36 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?