IND vs ENG: राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से है काफी खुश, मुख्य कोच ने जमकर की सभी की तारीफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से है काफी खुश, मुख्य कोच ने जमकर की सभी की तारीफ

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया।

Rahul Dravid (Pic Source-X)
Rahul Dravid (Pic Source-X)

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाए और तमाम फैंस का दिल जीता। यही नहीं रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने भी इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ी और काफी अच्छी गेंदबाजी की। सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में तमाम खिलाड़ियों को प्रोत्साहित संदेश दिया।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें राहुल द्रविड़ ने टीम के खिलाड़ियों को इस सीरीज की जीत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। राहुल द्रविड़ ने कहा कि, ‘सबसे पहले तो मैं सभी खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं। इस सीरीज में ऐसा कई बार देखने को मिला कि हमारे ऊपर काफी दबाव डाला गया लेकिन उसके बावजूद हमने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच जीता। यह सच में काफी अच्छी बात थी।

कई बार ऐसा होता है कि जब विरोधी टीम से आगे हम लोग मैच में हो तब हमें लगातार उनके ऊपर दबाव बनाना पड़ता है और मैच जीतना होता है। हमने विरोधी टीम को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और मैच जीता। सीरीज के शुरू होने से पहले यही बात हो रही थी कि हम लोगों को काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है हालांकि हमने हार नहीं मानी और सीरीज अपने नाम की।’

इस सीरीज ने हमें काफी चीजों के बारे में बताया: राहुल द्रविड़

भारत के मुख्य कोच ने आगे कहा कि, ‘इस सीरीज ने हमें यह सिखाया कि हम लोग एक ग्रुप में कितने ताकतवर हैं। इस ग्रुप में कई युवा खिलाड़ी थे जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें यह बात पता होनी चाहिए कि हम सबको एक दूसरे का साथ हर मुश्किल परिस्थिति में देना चाहिए। भले ही आप बल्लेबाज हो या गेंदबाज अगर आपको सफल होना है तो एक दूसरे का साथ देना बेहद जरूरी है।

मुझे पूरा भरोसा है कि युवा खिलाड़ी सब भविष्य में भी एक साथ खेलेंगे और ऐसे ही आगे भी एक दूसरे को सपोर्ट करेंगे। टेस्ट क्रिकेट आसान नहीं है यह बहुत ही मुश्किल है और आपको हर तरीके से इस प्रारूप को खेलने के लिए तैयार होना चाहिए। सपोर्ट स्टाफ में सभी लोगों का मैं शुक्रिया कहना चाहूंगा। यह बहुत ही लंबी सीरीज थी लेकिन सभी ने अपना काम बखूबी से निभाया। आप लोगों ने जो भी हासिल किया उसके लिए मैं बहुत ही खुश हूं।’

राहुल द्रविड़ के संदेश के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘यह काफी अच्छी सीरीज थी और सभी खिलाड़ियों ने अपना काम बखूबी से किया। सभी खिलाड़ियों ने साथ मिलकर इस सीरीज की जीत में अहम भूमिका निभाई।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए