IND vs ENG: भले ही विराट कोहली पहले दो टेस्ट में नहीं खेलेंगे लेकिन इससे और भी खिलाड़ियों को मौका मिलेगा: राहुल द्रविड़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: भले ही विराट कोहली पहले दो टेस्ट में नहीं खेलेंगे लेकिन इससे और भी खिलाड़ियों को मौका मिलेगा: राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली व्यक्तिगत कारण की वजह से इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

Rahul Dravid and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Rahul Dravid and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि पहले दो टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली की अनुपलब्धता में और भी खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से हो रही है। पहला टेस्ट मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

हालांकि भारतीय टीम को इस टेस्ट सीरीज से पहले ही बड़ा झटका लग चुका है। भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली व्यक्तिगत कारण की वजह से इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसको लेकर पहले ही घोषणा कर दी थी। विराट कोहली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई दो मैच की टेस्ट सीरीज में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी।

हालांकि विराट कोहली की अनुपलब्धता को लेकर राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक भारतीय टीम को अनुभवी बल्लेबाज की कमी जरूर खलेगी लेकिन इससे और भी खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।

राहुल द्रविड़ ने कहा कि, ‘विराट कोहली जैसे क्वालिटी खिलाड़ी की कमी टीम को जरूर खलती है। इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली जबरदस्त खिलाड़ी है और उनके रिकॉर्ड भी यही चीज बोलते हैं। मैदान पर जब कोहली होते हैं तो उनके टीम में रहने से ही कई खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ जाता है। लेकिन इससे और भी खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और वो भी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।’

विराट कोहली के विकल्प की घोषणा अभी तक नहीं हुई है

बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक विराट कोहली के विकल्प की घोषणा नहीं की है। लेकिन इसको लेकर टीम मैनेजमेंट जल्द ही फैसला ले सकता है।

इंग्लैंड के Bazball तकनीक को लेकर राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि, ‘इंग्लैंड को ऐसे खेलते हुए देखने में सच में काफी मजा आता है और सभी लोग ऐसे ही खेलना चाहते हैं। लेकिन हमें पता है कि यहां की परिस्थिति में इंग्लैंड के लिए आक्रामक क्रिकेट खेलना इतना आसान नहीं होगा। उन्हें भारतीय पिचों के बारे में काफी पता है लेकिन हम आने वाली चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए