विनोद कांबली के क्रिकेटिंग करियर को लेकर राहुल द्रविड़ का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

विनोद कांबली के क्रिकेटिंग करियर को लेकर राहुल द्रविड़ का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

विनोद कांबली की तबीयत पिछले काफी समय से ठीक नहीं चल रही है, जिसको देख तमाम फैंस भी चिंतित हैं।

Rahul Dravid And Vinod Kambli (Pic Soure-X)
Rahul Dravid And Vinod Kambli (Pic Soure-X)

पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने विनोद कांबली के क्रिकेटिंग करियर को लेकर अपना पक्ष रखा है। राहुल द्रविड़ ने इस चीज को लेकर कहा है कि कैसे लोगों को अपने टैलेंट को लंबे समय के लिए जज करना चाहिए और उन्होंने विनोद कांबली का उदाहरण दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि, विनोद कांबली का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में अच्छा रहा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी। हालांकि, विनोद कांबली को ज्यादा सफलता नहीं मिली। कांबली की तबीयत पिछले काफी समय से ठीक नहीं चल रही है, जिसको देख तमाम फैंस भी चिंतित हैं।

इस राहुल द्रविड़ का एक पुराना वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ इंटरव्यू देते हुए सुना गया कि, ‘विनोद कांबली काफी अच्छे इंसान हैं। गेंद स्ट्राइकिंग की काबिलियत विनोद के पास हमेशा ही बेहतरीन रही है। मुझे राजकोट का एक मैच याद है, जिसमें जवागल श्रीनाथ और अनिल कुंबले के खिलाफ विनोद कांबली ने 150 रन बनाए थे। यह सच में जबरदस्त पारी थी। अनिल कुंबले की पहली गेंद पर विनोद कांबली ने सीधा छक्का जड़ा था।’

यहां देखें वीडियो:

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि, ‘हो सकता है कि बाकी एरिया में उनके पास ज्यादा टैलेंट ना हो और यही वजह है कि उन्हें काफी दबाव में देखा गया। सचिन और विनोद के बीच में बस इस चीज का ही फर्क है।’

बता दें कि विनोद कांबली ने टीम इंडिया की ओर से 104 वनडे मैचों में 32.59 के औसत और 71.94 के स्ट्राइक रेट से 2477 रन बनाए हैं, जबकि टेस्ट में उन्होंने 17 मैच में 54 से अधिक की औसत से 1084 रन जड़े हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम 6 शतक और 17 अर्धशतक है। यही नहीं विनोद कांबली ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक भी बनाए हैं।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?