राहुल द्रविड़ बोले, “अच्छा पैसा मिलेगा तो बायोपिक में खुद करूंगा एक्टिंग!”; पढ़िए उनका मजेदार कमेंट
टीम इंडिया के हेड कोच पद से इस्तीफा देने के बाद राहुल द्रविड़ अपने करियर के अगले पड़ाव की तलाश में है।
अद्यतन - Aug 22, 2024 2:35 pm

बुधवार, 21 अगस्त को CEAT क्रिकेट पुरस्कार समारोह का आयोजन मुंबई में किया गया। इस समारोह में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेत मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी मौजूद थे।
इस साल दमदार प्रदर्शन कर भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही भारत को ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान देने वाले पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया।
राहुल द्रविड़ ने कभी भी बतौर खिलाड़ी वर्ल्ड कप में नहीं जीता, लेकिन टीम इंडिया को बतौर हेड कोच उन्होंने अपने कोचिंग के कार्यकाल में सालों के बाद आईसीसी ट्रॉफी दिलाई। टी20 वर्ल्ड कप 2022, वनडे वर्ल्ड कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया ने उनके कोचिंग में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन ट्रॉफी जीतने से दूर गई थी। हालांकि, आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने में भारतीय टीम सफल रही।
राहुल द्रविड़ पर बायोपिक बनेगी तो कौन निभाएगा उनका किरदार?
हाल ही में युवराज सिंह के ऊपर बायोपिक बनाने का ऐलान किया गया है। इससे पहले एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, प्रवीण तांबे के क्रिकेट करियर पर मूवी बन चुकी है। इस बीच जब राहुल द्रविड़ से पूछा गया कि अगर उनके ऊपर बायोपिक बनेगी तो वह किसे अपना कैरेक्टर प्ले करते देखना चाहेंगे।
इस पर राहुल द्रविड़ ने हंसते हुए जवाब दिया-
“अगर अच्छा पैसा मिलेगा तो मैं खुद कर लूंगा”
टीम इंडिया की कोचिंग छोड़ने के बाद अब क्या कर रहे हैं राहुल द्रविड़?
टीम इंडिया के हेड कोच पद से इस्तीफा देने के बाद राहुल द्रविड़ अपने करियर के अगले पड़ाव की तलाश में है। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ इन्जॉय कर रहे हैं और आराम मोड में है। हालांकि, कुछ खबरें हैं कि वह आईपीएल की किसी एक टीम के मेंटर के तौर पर अपना करियर आगे बढ़ा सकते हैं।