मैदान पर भेजे गए राहुल द्रविड़ के संदेश का खुल गया राज - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैदान पर भेजे गए राहुल द्रविड़ के संदेश का खुल गया राज

दूसरे टी-20 के दौरान कोच राहुल द्रविड़ को लेकर हुआ एक बड़ा खुलासा।

Rahul Dravid
Rahul Dravid. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला हार गई, लेकिन इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो गई। ये तस्वीर द्रविड़ के एक संदेश से जुड़ी है, जो अब तेजी से सुर्खियां बटोर रही है और हर कोई ये जानना चाहता है कि उस कागज में क्या लिखा था।

तो ये था कोच का संदेश

कल हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में काफी रोमांच देखने को मिला और दोनों टीमें जीत के लिए जोर लगाती नजर आईं। इस दौरान द्रविड़ ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए कप्तान धवन के लिए एक संदेश भेजा था, जो टीम की हार-जीत से जुड़ा था।

*मुकाबले में आई बारिश के बाद खेल थोड़ी देर के लिए रुक गया था।
*जिसके बाद राहुल द्रविड़ ने संदीप वॉरियर को एक कागज दिया।
*संदीप वॉरियर ने कागज पर लिखा संदेश कप्तान धवन को पहुंचाया।
* उस कागज में डकवर्थ-लुइस नियम के हिसाब से रनों का गणित था।
*बारिश आने के समय श्रीलंका का स्कोर 113 पर 6 विकेट था, नियम के हिसाब से 3 रन कम थे।

मैच के दौरान काफी एक्टिव थे राहुल द्रविड़

लंका दौरे के दौरान राहुल द्रविड़ काफी एक्टिव दिख रहे हैं तथा क्रिकेट फैन्स भी द्रविड़ को कोच के तौर पर काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। राहुल की कोचिंग में टीम वनडे सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हरा चुकी है और कई खिलाड़ियों ने उनकी कोचिंग में डेब्यू भी किया है।

*मैच के दौरान नोट्स बनाते रहते हैं द्रविड़।
*लगातार खिलाड़ियों से करते रहते हैं बात।
*मैदान पर भेजते रहते हैं अहम संदेश।
*पहली बार टीम इंडिया के कोच बने हैं राहुल द्रविड़।
*इससे पहले भारत अंडर-19 सहित कई टीमों को दे चुके हैं कोचिंग।
*युवा खिलाड़ियों की सफलता के पीछे है द्रविड़ का हाथ।
*युवाओं को मौका देने के लिए जाने जाते हैं द्रविड़।

close whatsapp