काफी उतार-चढ़ाव के बाद और 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद हम WTC 2023 के फाइनल में पहुंचे हैं: राहुल द्रविड़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

काफी उतार-चढ़ाव के बाद और 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद हम WTC 2023 के फाइनल में पहुंचे हैं: राहुल द्रविड़

WTC के फाइनल से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टीम के प्रदर्शन और कड़ी मेहनत को लेकर बड़ा खुलासा किया।

Rahul Dravid (Photo Source: Twitter)
Rahul Dravid (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल 7 जून से लंदन के ओवल में शुरू हो रहा है। दोनों टीमें इस फाइनल को जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। दोनों टीमों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले सत्र में न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को करारी शिकस्त दी थी। इस सीजन में न्यूजीलैंड फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई लेकिन भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए कामयाब रही। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टीम के प्रदर्शन और कड़ी मेहनत को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने यह भी कहा कि चेतेश्वर पुजारा इस समय काफी अच्छे फॉर्म में हैं और उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में इंग्लैंड में ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासा

मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कहा कि, ‘हम लोग काफी उत्साहित हैं और इस फाइनल के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले 2 सालों की कड़ी मेहनत और काफी उतार-चढ़ाव के बाद हम आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। आप हमेशा चाहते हैं कि टॉप 2 में रहें ताकि यहां पहुंच पाए। हमने चेतेश्वर पुजारा से काफी बातचीत की क्योंकि वो पिछले काफी समय से यहां ससेक्स की कप्तानी कर रहे हैं।

उन्हें यहां के बारे में काफी अंदाजा है और उनका प्रदर्शन भी यहां काफी अच्छा है। चेतेश्वर पुजारा के पास टेस्ट क्रिकेट का काफी अनुभव है।’

अजिंक्य रहाणे को लेकर राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि, ‘ अजिंक्य रहाणे काफी अच्छे स्लिप के फील्डर है और उन्होंने भारत को कई मुकाबलों में अकेले अपने दम पर जीते दिलाई है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने काफी टेस्ट खेले हैं और हमने भी यहां पर काफी मुकाबलों में जीत दर्ज की है। हम लोग आगे आने वाले टेस्ट मुकाबलों पर भी निगाहें लगाए हुए। डाटा के मुताबिक इंग्लैंड में गर्मियों में क्रिकेट काफी खेला जाता है और हम लोगों ने इसको लेकर अपनी पूरी तैयारी कर ली है।’

close whatsapp