क्या है राहुल द्रविड़ की टीम इंडिया के हेड कोच बनने पर राय? - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या है राहुल द्रविड़ की टीम इंडिया के हेड कोच बनने पर राय?

फैन्स अब राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के नए हेड कोच के तौर पर देखना चाहते हैं।

Image Credit-twitter
Image Credit-twitter

श्रीलंका दौरे पर भारत की एक नई टीम भेजी गई थी और इन युवा चेहरों को कोचिंग देने की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ को दी गई थी। यह दौरा खत्म हो चुका है, जिसके बाद राहुल द्रविड़ को रवि शास्त्री के कार्यकाल खत्म होने के बाद टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। दूसरी ओर, राहुल द्रविड़ ने भी इसे लेकर अपनी राय सामने रखी है।

हेड कोचिंग पर क्या सोचते हैं द्रविड़

हर भारतीय क्रिकेट फैन रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में देखना चाहता है। समय-समय पर फैन्स इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय भी रख चुके हैं। भले ही द्रविड़ ने लंका दौरे पर टीम को कोचिंग दी हो, लेकिन ज्यादातर क्रिकेट पंडित अब उनको अगले टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में देख रहे हैं।

*हेड कोच के सवाल पर द्रविड़ ने कहा कि- मैंने इतने आगे की नहीं सोची।
*द्रविड़ बोले, लंका में युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देना रहा शानदार अनुभव।
*साथ ही द्रविड़ ने कहा- फिलहाल, मैं जो कर रहा हूं, उससे खुश हूं।
*2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है रवि शास्त्री का कार्यकाल।

कोचिंग में है राहुल द्रविंड़ को लंबा अनुभव

यह पहला मौका नहीं था जब टीम इंडिया के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने किसी टीम को कोचिंग दी हो। द्रविड़ कोचिंग में लंबे समय से हैं और वह युवा चेहरों को मौका देने में खासा विश्वास भी रखते हैं।

*द्रविंड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने जीता था अंडर-19 वर्ल्ड कप।
*2019 में बने थे द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी के कोच।
*युवाओं को आगे बढ़ाने में द्रविड़ रखते हैं विश्वास।

द्रविड़ की कोचिंग में कैसा रहा श्रीलंका दौरा?

पहली बार शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था। द्रविड़ का ये टीम इंडिया के साथ कोच के तौर पर पहला अनुभव था जो फैन्स को काफी ज्यादा पसंद भी आया।

*श्रीलंका को टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में 2-1 से हराया।
*इस दौरे पर द्रविड़ ने कई खिलाड़ियों का कराया डेब्यू।
*धवन और द्रविड़ में दिखा शानदार तालमेल।

close whatsapp