जल्द ही भारत के लिए डेब्यू करेगा Rahul Dravid का बेटा..! Vinoo Mankad Trophy 2023 के लिए कर्नाटक टीम में हुआ चयन - क्रिकट्रैकर हिंदी

जल्द ही भारत के लिए डेब्यू करेगा Rahul Dravid का बेटा..! Vinoo Mankad Trophy 2023 के लिए कर्नाटक टीम में हुआ चयन

राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ कर्नाटक टीम की ओर से Vinoo Mankad Trophy 2023 का हिस्सा बनने के लिए तैयार है।

Rahul Dravid Samit Dravid (Photo Source: X/Twitter)
Rahul Dravid Samit Dravid (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने शानदार खेल से टीम इंडिया को कई मैच जीताने में बड़ी भूमिका निभाई है। मौजूदा समय में टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर भी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपना शानदार काम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन आज हम बात राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड्स या उनके करियर की नहीं, उनके बेटे की करेंगे।

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बड़े बेटे समित द्रविड़ कर्नाटक टीम की ओर से Vinoo Mankad Trophy 2023 का हिस्सा बनने के लिए तैयार है। टूर्नामेंट के लिए कर्नाटक की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है जिसमें समित द्रविड़ का नाम भी शामिल है। Vinoo Mankad Trophy 2023 12 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक हैदराबाद में खेला जाएगा।

अंडर-14 लेवल पर भी खेल चुके हैं Rahul Dravid के बेटे

राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ Vinoo Mankad Trophy 2023 से पहले अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट्स में खेलते हुए नजर आ चुके हैं। समित द्रविड़ Vinoo Mankad Trophy 2023 के दौरान ही 18 साल के हो जाएंगे और ऐसा पहली बार है जब वह अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं।

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के छोटे बेटे अनवय द्रविड़ भी अंडर-14 लेवल में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। यानि कि भविष्य में हमें जूनियर्स द्रविड़ भी भारत के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं। वहीं बात राहुल द्रविड़ की करें तो उन्होंने भी अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 लेवल पर कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने 1991-92 में रणजी ट्रॉफी के दौरान कर्नाटक के लिए डेब्यू किया था।

यह भी पढ़े- India vs Australia, 2nd ODI: हेड टू हेड रिकाॅर्ड, प्लेइंग इलेवन, प्रीव्यू और इस मैच के बारे में अन्य जरूरी डिटेल्स जो आपको पता होनी चाहिए 

रोहित-द्रविड़ के कार्यकाल में तीसरा वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी टीम इंडिया

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023, 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेपॉक में खेलेगी। टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आ रही है और टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हुई है।

भारत ने आखिरी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नेतृत्व में तीसरा वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम इंडिया शानदार खेल दिखाना चाहेगी।

close whatsapp