क्या क्रिकेट छोड़ कुश्ती का खेल खेलेंगे अब राहुल तेवतिया?
हाल ही में राहुल तेवतिया ने सोशल मीडिया पर तस्वीर की है शेयर।
अद्यतन - अगस्त 6, 2022 11:04 पूर्वाह्न

इस साल के IPL में राहुल तेवतिया की कई धाकड़ पारियां देखने को मिली, गुजरात को खिताब जीताने में इस धमाकेदार खिलाड़ी का भी बहुत बड़ा हाथ था। इस बीच तेवतिया का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही इस पोस्ट को फैन्स भी पसंद कर रहे हैं।
राहुल तेवतिया हुए थे काफी ज्यादा निराश
इस साल IPL में धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद भी राहुल तेवतिया का टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ था, इस खिलाड़ी को उम्मीद थी कि आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में उनका नाम टीम इंडिया में आएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और वो काफी निराश भी हुए थे।
राहुल तेवतिया अब दंगल की तैयारी करने में लगे हैं
*हाल ही में राहुल तेवतिया ने सोशल मीडिया पर तस्वीर की है शेयर।
*इस तस्वीर में तेवतिया का दिख रहा है काफी ज्यादा ही अलग अंदाज।
*आज-कल ये खिलाड़ी देसी जिम करने में लगा हुआ है।
*सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो चुकी है ये तस्वीर।
किसी पहलवान से कम नहीं लग रहा ये खिलाड़ी
IPL 2020 में छा गया था इस खिलाड़ी का नाम
साल 2020 का IPL पूरा का पूरा यूएई में हुआ था, इस दौरान राहुल तेवतिया ने राजस्थान टीम से खेलते हुए पंजाब टीम के गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में छक्कों की बारिश कर दी थी और पूरा मैच पलट दिया था।
कई टीमों से खेल चुके हैं IPL
दूसरी ओर ये खिलाड़ी कई IPL टीमों का हिस्सा भी रहा है, जिसमें राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और गुजरात जैसी टॉप की टीमें शामिल है और घरेलू क्रिकेट तेवतिया हरियाणा से खेलते हैं।