क्रिकेट न सही, इंस्टाग्राम पर छाए हुए हैं राहुल तेवतिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट न सही, इंस्टाग्राम पर छाए हुए हैं राहुल तेवतिया

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा थे राहुल तेवतिया।

Rahul Tewatia (Photo Source: Instagram)
Rahul Tewatia (Photo Source: Instagram)

राहुल तेवतिया ये वह खिलाड़ी है जिनका नाम आप आईपीएल के दौरान खूब सुनते हैं लेकिन टूर्नामेंट के खत्म होते ही इनका नाम भी गायब हो जाता है। आईपीएल 2022 सीजन में भी उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेली और उसके बदौलत उन्होंने काफी सुर्खियां भी बटोरी, इसके बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना था कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में भी जगह मिलेगी लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका।

सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं तेवतिया

टीम इंडिया ने आईपीएल 2022 के खत्म होने के बाद अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी, फिर आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा भी किया था और फिलहाल टीम अभी वेस्टइंडीज दौरे पर है। इस सभी टीमों के खिलाफ राहुल तेवतिया को मौका नहीं दिया गया।

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं दिए जाने के बाद ट्विटर पर लिखा था, ‘उम्मीदें आहत हुईं’। तेवतिया का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था।

यहां देखिए राहुल तेवतिया का वो ट्वीट

इस बीच हाल ही में बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने एक बार फिर से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की है , उन दोनों ही फोटो में तेवतिया काफी स्मार्ट और हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “खुद को इस तरह से रखें जैसे पूरी दुनिया आपकी हो।”

यहां देखिए तेवतिया का वो इंस्टाग्राम पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Tewatia (@rahultewatia20)

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में ऑलराउंडर राहुल तेवतिया का काफी अहम योगदान था। उन्होंने कई मौकों पर टीम को हारे हुए मुकाबलों में जीत दिलाई थी। राहुल तेवतिया ने इस साल गुजरात टाइटंस के लिए IPL 2022 के 16 मैचों में 31 की औसत और 147.61 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए थे। उन्हें टीम इंडिया में अभी भी अपने पहले मौके का इंतजार है।

close whatsapp