फर्ग्युसन की रफ़्तार के साथ राहुल त्रिपाठी ने किया खिलवाड़, तीनों स्टंप छोड़कर मारा अद्भुत छक्का
आउट होने से पहले राहुल त्रिपाठी ने सिर्फ 22 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली।
अद्यतन - Feb 2, 2023 9:09 am

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि जब ईशान किशन इस मैच में एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए तो उनका ये फैसला गलत साबित होता हुआ दिख रहा था लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने कीवी गेंदबाज़ों की ऐसी धुनाई की उसे देख हर कोई हैरान रह गया।
इस मैच में राहुल त्रिपाठी के पास बड़ी पारी खेलने का मौका था लेकिन एक बार फिर वो अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। त्रिपाठी इस मैच में 46 रन बनाकर आउट हुए लेकिन उन्होंने इस पारी के दौरान एक से बढ़कर एक दिलकश शॉट खेले। उन्हीं कुछ शॉट्स में से एक शॉट था जब उन्होंने तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की 148 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद पर अजीबोगरीब अंदाज में डीप फाइन लेग के ऊपर से छक्का मार दिया।
उनके इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। जिस तरह से त्रिपाठी ने ऑफ स्टंप के बाहर आकर डीप फाइन लेग के ऊपर से छक्का मारा उसने तमाम फैंस को सूर्यकुमार यादव की याद दिला दी।
यहां देखिए राहुल त्रिपाठी का वो शॉट
148 kmph by Ferguson and Rahul Tripathi played a crazy shot. #INDVsNZT20 pic.twitter.com/KZIpyDjZkX
— Adarsh patil (@adarshpatil1718) February 1, 2023
इस छक्के के अलावा भी त्रिपाठी ने कुछ कमाल के शॉट्स खेले जो काफी मनमोहक थे। आउट होने से पहले राहुल त्रिपाठी ने सिर्फ 22 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान चार चौके और तीन बड़े-बड़े छक्के लगाए।
पहले दो मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे त्रिपाठी
आपको बता दें कि इस सीरीज में राहुल त्रिपाठी को हर मैच में मौका मिला। शुरू के दो मैच में वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। पहले मैच में वो खाता तक नहीं खोल पाए थे, वहीं दूसरे टी-20 मैच में वो 13 रन बनाकर आउट हुए थे। उन दो मुकाबलों के बाद टीम में उनकी जगह पर लगातार सवाल किए जा रहे थे।