Ranji Trophy: रेलवे ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास

Ranji Trophy: रेलवे ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास, हासिल किया टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य

रेलवे ने त्रिपुरा को एक रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हराया

Railways vs Tripura. (Photo Source: X(Twitter)
Railways vs Tripura. (Photo Source: X(Twitter)

रेलवे ने सोमवार, 19 फरवरी को रणजी ट्रॉफी में सबसे बड़ा सफल रन चेज करते हुए इतिहास रच दिया है। अगरतला के महाराजा बीर बिक्रम कॉलेज स्टेडियम में खेले गए सीजन के अपने अंतिम लीग गेम में उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ पांच विकेट से आसान जीत हासिल की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा 149 रन पर ढेर हो गई। हालांकि, उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे टीम को 44 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में त्रिपुरा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 333 रन बनाए और रेलवे के सामने 378 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद रेलवे के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और त्रिपुरा को चौंकाते हुए जीत हासिल की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रेलवे की शुरुआत रही थी बेहद ही खराब

तीसरे दिन के दूसरे सत्र में जब रेलवे ने इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया तो उनके टॉप ऑर्डर बल्लेबाज एक बार फिर अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। महज 31 के स्कोर पर टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद सलामी बल्लेबाज प्रथम सिंह और मोहम्मद सैफ (106) ने चौथे विकेट के लिए 175 रन की साझेदारी की, जिससे रेलवे को लक्ष्य का पीछा करने में मदद मिली।

प्रथम, कप्तान उपेन्द्र यादव (नाबाद 27) के साथ 169 रन (16 चौके, एक छक्का) बनाकर नाबाद रहे और रेलवे ने 103 ओवर में 5 विकेट रहते कठिन लक्ष्य को हासिल किया। इस विशाल टारगेट को चेज कर रेलवे ने सौराष्ट्र का रिकॉर्ड दौड़ा, जिन्होंने 2019-20 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 372 रनों का टारगेट चेज किया था।

इस बीच, एक ऐतिहासिक जीत के बावजूद, रेलवे मौजूदा रणजी ट्रॉफी 2024 के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा। सात मैचों के बाद उनके नाम 24 अंक हैं। तमिलनाडु वर्तमान में रणजी ट्रॉफी एलीट थ्री के अंक तालिका में टॉप पर है, जबकि गुजरात और कर्नाटक उनके ठीक नीचे हैं।

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी रन चेज

रन टीम विपक्षी टीम सत्र
378/5 रेलवे त्रिपुरा 2024
372/4 सौराष्ट्र उत्तर प्रदेश 2019-20
371/4 असम सर्विसेस 2008-09
360/4 राजस्थान विदर्भ 1989-90
359/4 उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र 2021-22

close whatsapp