जितेश शर्मा की भारतीय टीम में जगह को लेकर सुरेश रैना ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

जितेश शर्मा की भारतीय टीम में जगह को लेकर सुरेश रैना ने दिया बड़ा बयान

जितेश शर्मा ने मिडिल ऑर्डर में आकर PBKS टीम के लिए 11 मुकाबलों में 160.49 के स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं।

Suresh Raina and Jitesh Sharma (Pic Source-Twitter)
Suresh Raina and Jitesh Sharma (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अभी तक कई युवा खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे कई अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जयसवाल, मुंबई इंडियंस के नेहाल वढेरा और लखनऊ सुपर जायंट्स के आयुष बडोनी ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से तमाम लोगों का दिल जीता है।

इनके अलावा पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भी अभी तक इस सीजन में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। जितेश शर्मा ने मिडिल ऑर्डर में आकर टीम के लिए 11 मुकाबलों में 160.49 के स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं। जितेश शर्मा के लिए पिछला सीजन भी काफी अच्छा रहा था और अब इस सीजन में भी वो कई लोगों का दिल जीत रहे हैं।

कई पूर्व खिलाड़ी भी जितेश शर्मा की बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। बता दें, श्रीलंका के खिलाफ इसी साल खेले गए टी-20 सीरीज में जितेश शर्मा को चोटिल संजू सैमसन की जगह भारतीय टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली। जितेश शर्मा के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपना पक्ष रखा है।

चयनकर्ताओं की जितेश शर्मा के ऊपर नजरें फिर से होंगी: सुरेश रैना

जब हिंदुस्तान टाइम्स ने सुरेश रैना से पूछा कि क्या जितेश शर्मा के पास यह काबिलियत है कि वो महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारतीय टीम की विकेटकीपिंग कमान संभाल सकते हैं तब उन्होंने भी कहा कि यह सच में बहुत ही अच्छा विकल्प होगा।

सुरेश रैना ने कहा कि, ‘जितेश शर्मा मिडिल ऑर्डर में आकर काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। वो काफी आक्रमक खिलाड़ी हैं और जितेश भारतीय टीम में भी रह चुके हैं। उनकी विकेटकीपिंग भी काफी अच्छी है और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई लोगों का दिल जीता है। मुझे पूरा भरोसा है कि चयनकर्ताओं की उन पर नजर फिर से होगी। उनके पास बड़े शॉट खेलने की क्षमता है और हम उन्हें भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देख सकते हैं।’

पंजाब किंग्स टीम की बात की जाए तो उनके लिए अभी तक यह सीजन काफी निराशाजनक रहा है। टीम ने अभी तक इस सीजन में 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 में जीत दर्ज की है जबकि छह में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के अंक तालिका में इस समय 8वें पायदान पर हैं।

close whatsapp