राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, कूल्टर नाइल आईपीएल के पूरे सीजन से हुए बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, कूल्टर नाइल आईपीएल के पूरे सीजन से हुए बाहर

आईपीएल 2022 में बिना कोई मैच खेले ही पूरे सीजन से बाहर हो गए कूल्टर नाइल।

Nathan Coulter Nile. (Photo Source: Twitter)
Nathan Coulter Nile. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। उनके तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं हैं। उन्होंने अपने शुरुआती मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ इस सीजन में रॉयल्स के लिए केवल एक मैच खेला, उसी मैच के दौरान तेज गेंदबाज को चोट लगी थी और वह मैदान से बाहर चले गए थे।

इसके बाद वह अगले दो मैचों में नहीं खेले और अंततः पूरे सीजन से बाहर हो गए। उस मैच में कूल्टर-नाइल ने अपने तीन ओवरों में 48 रन देकर काफी महंगे साबित हुए थे। राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज के बाहर होने की पुष्टि की। कूल्टर नाइल का बाहर होना संजू सैमसन के लिए एक तगड़ा झटका है क्योंकि वो ना सिर्फ गेंद से चार ओवर दे सकते थे बल्कि नीचे आकर बड़े हिट भी लगा सकते थे।

रॉयल्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “जब तक हम फिर से मिलते हैं, एनसीएन। जल्दी ठीक हों। राजस्थान रॉयल्स ने मेगा नीलामी में कुल्टर-नाइल को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।

यहां देखिए कूल्टर नाइल का वो वीडियो

नाथन कूल्टर नाइल के आईपीएल आंकड़े की बात करें तो उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग में अब तक कुल 38 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 22.91 की गेंदबाजी औसत और 7.70 की अच्छी इकॉनमी रेट से 48 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 17.8 का रहा था। इस सीजन से पहले तक वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा था और उस फ्रेंचाइजी के साथ भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।

अगर मौजूदा सीजन में राजस्थान के प्रदर्शन की बात करें तो संजू सैमसन के नेतृत्व में इस टीम ने शानदार आगाज किया है। अंक तालिका में राजस्थान की टीम 3 मैचों में दो जीत और एक हार के साथ पहले स्थान पर है। इस सीजन में राजस्थान की टीम बेहद खतरनाक और मजबूत नजर आ रही है फिर चाहे वो उनकी बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी।

close whatsapp