WPL 2023: वाह जेमिमा वाह! भारतीय बल्लेबाज का यह रवैया सबको भाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2023: वाह जेमिमा वाह! भारतीय बल्लेबाज का यह रवैया सबको भाया

इस शानदार टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रन से मात दी।

Jemimah Rodrigues (Pic Source-Twitter)
Jemimah Rodrigues (Pic Source-Twitter)

महिला प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत हो चुकी है। इस शानदार टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रन से मात दी। इस बेहतरीन मैच में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज ने अपने अच्छे रवैए से तमाम लोगों का दिल जीत लिया।

बता दें, जेमिमा रोड्रिग्स जब फील्डिंग कर रही थी तो उन्होंने मुकाबला देखने आए दर्शकों को बाउंड्री लाइन के पास पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी ताकि जो भी दर्शक मुकाबला देखने आए हैं वो थक ना जाए। कुछ लोगों ने जेमिमा रोड्रिग्ज की इस हरकत की वीडियो भी बनाई और सोशल मीडिया पर साझा की। तमाम लोग भारतीय बल्लेबाज के इस रवैए की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

ये रही वीडियो:

यही नहीं जेमिमा रोड्रिग्ज ने दर्शकों का मन बहलाने के लिए बाउंड्री लाइन के पास डांस भी किया। बता दें, हाल ही में संपन्न हुए महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में जेमिमा रोड्रिग्स ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिलाई थी। उनका नाबाद अर्धशतक काफी समय तक क्रिकेट फैंस को याद रहेगा।

WPL मुकाबले की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला काफी गलत साबित हुआ। दिल्ली कैपिटल्स ने पहली गेंद से ही RCB के ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दिया। शैफाली वर्मा ने बैंगलोर के गेंदबाजों को नहीं बख्शा और सभी के ऊपर कड़ा प्रहार किया।

उन्होंने 45 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए। वर्मा के अलावा कप्तान मेग लेनिंग ने 43 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली। मैरिजैन कैप्प ने 17 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 39 रन की नाबाद पारी खेली जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज ने 22* रन का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना पाई। टीम की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने 23 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। एलिसा पैरी ने 19 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 31 रन का योगदान दिया। हीथर नाइट ने 21 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 34 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही। मेगन शट ने 30* रन की पारी खेली।

close whatsapp