राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शेन वार्न को टीम के मेंटर के रूप में किया नियुक्त
अद्यतन - फरवरी 13, 2018 1:22 अपराह्न
इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन की तैयारीं को अंतिम रूप देने के लिए सभी 8 फ्रेंचाइजी इस समय व्यस्त है क्योंकी वे इस सीजन के लिए कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती जिससे उनकी टीम को कोई भी नुकसान उठाना पड़े और इसी कड़ी में टीम अपने सहयोगी स्टाफ में काफी लोगो को रखती जिसमे सबसे महत्वपूर्ण सदस्य मेंटर होता जो टीम को एक मार्गदर्श के रूप में राह दिखाने का काम करता है जब टीम किसी बुरे हालात से गुजर रही हो और इसी कड़ी में अब दो साल बैन के बाद वापसी करने वली राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल का पहला खिताब दिलाने वाले शेन वार्न को टीम के मेंटर के रूप में नियुक्त किया है.
वार्न ने जताई खुशी
आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम को यदि खिताब जिताने में किसी ने सबसे बड़ी भूमिका को अदा किया था तो वो टीम के कप्तान शेन वार्न ने जिन्होंने उस सीजन की सबसे कमजोर समझी जाने वाली टीम को ख़िताब जितवा दिया था और अब एक बार फिर से इस टीम के साथ जुड़ने पर शेन वार्न ने अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए कहा कि “मुझे खुशी है कि मैं एक बार पोहिर से राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ जुड़ रहा हूँ और अपने क्रिकेट जीवन में मुझे रॉयल्स के साथ बेहद अच्छा अनुभव मिला है और यहाँ के लोगों ने मुझे बेहद प्यार दिया है, हमारी टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी हा जिनके साथ मुझे काम करने में बेहद मजा आने वाला है.”
दिग्गज खिलाड़ी है वार्न
राजस्थान रॉयल्स टीम के सह मलिक मनोज बडाले ने शेन वार्न के राजस्थान की टीम से जुड़ने पर बयान देते हुए कहा कि “हम शेन वार्न का राजस्थान रॉयल्स की टीम में मेंटर के रूप में स्वागत करते है वे इस खेल के दिग्गज खिलाड़ियों में ससे एक है और उन्होंने राजस्थान की टीम के लिए जो कुछ भी किया है वह अविश्वसनीय है.”
जुबिन भरुचा की भी वापसी
शेन वार्न के अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम में जुबिन भरुचा की भी वापसी हो रही है और इस पर जुबिन ने कहा कि “एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स और शेन वार्न के साथ काम करने में बेहद मजा आने वाला है और हम हमेशां राजस्थान रॉयल्स में छिपी प्रतिभा को निखारने का काम करते है और इस बार भी कुछ अलग नहीं करने वाले है.”