तेजी देख रहे हो! राजस्थान रॉयल्स ने तो IPL 2024 के लिए फोटोशूट भी शुरू कर दिया है - क्रिकट्रैकर हिंदी

तेजी देख रहे हो! राजस्थान रॉयल्स ने तो IPL 2024 के लिए फोटोशूट भी शुरू कर दिया है

मैदान के बाहर भी राजस्थान रॉयल्स टीम ने शुरू कर दी है IPL 2024 की तैयारी।

Sandeep Sharma And Sanju (Image Credit- Instagram)
Sandeep Sharma And Sanju (Image Credit- Instagram)

संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स टीम युवा खिलाड़ियों से लबरेज है, साथ ही टीम ने ऑक्शन में कुछ बड़े नाम टीम में शामिल किए हैं। ऐसे में टीम उत्साह से भरी हुई है और दमदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है, लेकिन उससे पहले टीम के खिलाड़ी के कैमरे के आगे अपना पूरा स्वैग दिखाने में लगे हुए हैं।

राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए हैं ज्यादातर खिलाड़ी

IPL की ज्यादातर टीमों ने अपना अभ्यास शुरू कर दिया है, वहीं इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स का नाम भी जुड़ने वाला है। जहां इस टीम के साथ कप्तान संजू सैमसन, संदीप शर्मा, युजी चहल, बटलर, रियान पराग सहित कई खिलाड़ी जुड़ गए हैं, वहीं अश्विन, जुरेल और यशस्वी अभी भी टीम के साथ में नहीं जुड़े हैं और सभी को उनका इंतजार है। साथ ही इस समय RR टीम के खिलाड़ी गजब लय में हैं और ऐसे में गजब की टक्कर देखने को मिलेगी।

फोटोशूट भी चालू हो गया भाई राजस्थान रॉयल्स टीम का तो

*मैदान के बाहर भी राजस्थान रॉयल्स टीम ने शुरू कर दी है IPL 2024 की तैयारी।
*जहां RR टीम ने नई जर्सी में कराया अपने सभी खिलाड़ियों का शानदार फोटोशूट।
*इस दौरान टीम ने इंस्टा स्टोरी पर संदीप शर्मा के फोटोशूट का वीडियो किया है शेयर।
*साथ ही एक तस्वीर संजू की भी सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की है।

राजस्थान रॉयल्स की इंस्टा स्टोरी से ली गई तस्वीर

 (Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

कप्तान संजू की तस्वीर भी देख ही लो आप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

कब-कब होंगे इस टीम के मैच?

लोकसभा चुनावों के कारण IPL के शुरूआती 21 मैचों का शेड्यूल आया है, ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के 4 मैचों का शेड्यूल सामने आ चुका है। RR टीम का पहला मैच जयपुर में 22 मार्च को LSG के खिलाफ होगा, दूसरे मैच में संजू की टीम फिर से जयपुर में दिल्ली टीम के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी। उसके बाद टीम 1 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ उनके घर में मैच खेलेगी, फिर 6 अप्रैल को राजस्थान टीम का सामना RCB से जयपुर के मैदान पर होगा।

close whatsapp