आईपीएल सीजन 11 के 3 दिन पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल सीजन 11 के 3 दिन पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका

Rajsthan Royals
Rajsthan Royals. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल सीजन 11 के शुरू होने में महज 3 दिन बाकी है. लेकिन उससे पहले ही आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. राजस्थान रॉयल्स के एक दिग्गज बल्लेबाज अभी तक भारत नही पहुंच पाए है. जिसकी वजह से राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ गई है. और टीम के प्रदर्शन पर इसका असर पड़ने की संभावना है. क्योंकि राजस्थान हुआ है अपने बेहतर खिलाड़ियों की टीम के साथ मैदान में उतरना चाहती है.

राजस्थान रॉयल्स के सबसे मजबूत खिलाड़ी स्टीव स्मिथ बैन की वजह से इस साल आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि बॉल टेंपरिंग मामले में उन्हें दोषी पाया गया है और उन्हें सजा सुनाई गई है वही अब राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डी आर्सी शार्ट को आईपीएल के लिए भारत आने परेशानी हो रही है. रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी राजस्थान पहुंच गए थे. लेकिन डी आर्सी शार्ट नही भारत अभी तक नहीं पहुंचे हैं.

दरअसल भारत नहीं पहुंचने का कारण डी आर्सी शार्ट का पासपोर्ट है जो पिछले कुछ दिन पहलेे गुम हो गया था. और यही वजह है कि उन्हें आईपीएल सीजन 11 खेलने के लिए भाारत आने में परेशानी हो रही है. डी आर्सी शार्ट अपना पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन दे दिया है लेकिन उनका पासपोर्ट जारी नहीं हो सका. अधिकारियों ने उनका नया पासपोर्ट अभी तक इशू नहीं किया है जिसकी वजह से उन्हें भारत आने में परेशानी हो रही है.

राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला हैदराबाद के साथ 9 अप्रैल को होना है. जिसकी वजह से राजस्थान रॉयल्स की समस्या और बढ़ गई है क्योंकि सलामी बल्लेबाज अभी तक भारत नहीं पहुंचा है. क्योंकि डी आर्सी शार्ट ऑस्ट्रेलिया के एक युवा बल्लेबाज है और T20 क्रिकेट के एक्सपर्ट खिलाड़ी है. और राजस्थान रॉयल्स ने इन पर 4 करोड़ रुपए की मोटी रकम लगाकर टीम में शामिल किया है.

close whatsapp