कैरेबियाई खिलाड़ियों के सिर से अभी तक नहीं उतरा है पुष्पा फीवर - क्रिकट्रैकर हिंदी

कैरेबियाई खिलाड़ियों के सिर से अभी तक नहीं उतरा है पुष्पा फीवर

कोलकाता के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) की जीत में तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय का भी अहम रोल रहा।

Obed McCoy (Photo Source: Twitter)
Obed McCoy (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2022 (IPL) में 18 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स अपनी टीम में कुल तीन बदलाव के साथ उतरी थी और वेस्टइंडीन के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय को भी इस लीग में डेब्यू का मौका मिला। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने राजस्थान की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मैकॉय ने आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को 11 रन नहीं बनाने दिए थे। उन्होंने इस मैच में 2 विकेट लेते हुए दबाव की स्थिति में अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है। लेकिन इस मैच के दौरान जिस चीज की वजह से उन्होंनें सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो था उनका पुष्पा स्टाइल सेलिब्रेशन।

वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज ने अपना पहला आईपीएल विकेट शेल्डन जैक्सन के रूप में लिया और उन्होंने उनको अपनी धीमी गेंद में फंसा कर आउट किया और इसके बाद उन्होंने अल्लू अर्जुन की चर्चित मूवी ‘पुष्पा’ का हुक स्टेप करते हुए सुर्खियां बटोरी। पेसर ने फिल्म पुष्पा से प्रसिद्ध ‘झुकेगा नहीं’ स्टेप करके अपने विकेट का जश्न मनाया और दर्शकों का सारा ध्यान खींचा।

यहां देखिए ओबेद मैकॉय का पुष्पा स्टाइल सेलिब्रेशन

पुष्पा फिल्म और उसका सेलिब्रेशन इस साल क्रिकेट में लोकप्रिय हो गया है। मैकॉय ने भी उस ट्रेंड को फॉलो किया और उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट लेने के बाद “मैं झुकेगा नहीं” (मैं झुकूंगा) का हुक स्टेप किया था जिसको देखने के बाद फैंस ने भी तरह-तरह के रिएक्शन दिए।

ओबेद मैकॉय ने मैच के बाद अपनी गेंदबाजी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

मैच खत्म होने के बाद ओबेड मैकॉय ने कहा कि, “मुझे काफी अच्छा लग रहा है। पिछले साल के बाद से यह मेरा पहला मैच है। मुझे जितना हो सके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना करके दिखाना था। मैंने इन पिछले कुछ महीनों में वास्तव में कड़ी मेहनत की है। मैं अपने स्किल्स को जानता हूं।”

close whatsapp