रविचंद्रन अश्विन के 500 टेस्ट विकेट की उपलब्धि को हासिल करने के बाद RR ने दिया अनुभवी ऑलराउंडर को खास सरप्राइज - क्रिकट्रैकर हिंदी

रविचंद्रन अश्विन के 500 टेस्ट विकेट की उपलब्धि को हासिल करने के बाद RR ने दिया अनुभवी ऑलराउंडर को खास सरप्राइज

रविचंद्रन अश्विन को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा।

Ravichandran Ashwin. (Image Source: BCCI/X)
Ravichandran Ashwin. (Image Source: BCCI/X)

भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अपनी टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट की शानदार उपलब्धि हासिल की। उन्होंने यह कीर्तिमान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज में हासिल किया। रविचंद्रन अश्विन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है। वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के सबसे तेज खिलाड़ी बने।

हालांकि अब रविचंद्रन अश्विन को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। अनुभवी ऑलराउंडर का जयपुर में काफी शानदार तरीके से स्वागत हुआ। राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि रविचंद्रन अश्विन को 500 टेस्ट विकेट हासिल करने के बाद फ्रेंचाइजी ने उनके रूम में एक शानदार सरप्राइज दिया।

इस क्लिप में राजस्थान रॉयल्स के कई खिलाड़ियों को रविचंद्रन अश्विन को शुभकामनाएं देते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में Shimron Hetmyer, यशस्वी जायसवाल सहित कई राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन पर लिखा कि, ‘हमारे अश्विन के लिए रॉयल्स परिवार की ओर से, प्यार के साथ दिग्गज की घर वापसी।’

यह रही वीडियो:

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम जरुर करना चाहेगी राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में संजू सैमसन करेंगे। बता दें, राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2008 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। हालांकि इसके बाद उन्होंने एक बार भी इस बेहतरीन ट्रॉफी को नहीं जीता। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी जगह बनाई थी लेकिन फाइनल में टीम गुजरात टाइटंस से हार गई।

अब आगामी सीजन में टीम के कई शानदार खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेंगे। राजस्थान रॉयल्स की निगाहें आगामी सीजन को जीतने पर होगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए