राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक और नया खिलाड़ी हुआ शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक और नया खिलाड़ी हुआ शामिल

एंड्रयू टाई की जगह लेंगे दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज तबरेज शम्सी।

Tabraiz Shamsi (Photo by Randy Brooks / AFP)
Tabraiz Shamsi (Photo by Randy Brooks / AFP)

IPL फेज-2 में अब काफी कम समय बचा है, ऐसे में सभी टीमें अपने रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर रही हैं। इस कड़ी में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने एक नए खिलाड़ी को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। इस खिलाड़ी का नाम तबरेज शम्सी है और ये फिरकी का जादूगर दक्षिण अफ्रीका की टीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलता है।

राजस्थान रॉयल्स में किसकी जगह लेंगे तबरेज शम्सी?

IPL का पहला फेज राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ खास नहीं रहा था। जहां टीम के कुछ खिलाड़ी चोट से जूझ रहे थे, तो कुछ खिलाड़ियों ने लीग को बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया था। ऐसे में टीम लगातार जीत के लिए संघर्ष कर रही थी, लेकिन अब RR शानदार वापसी के लिए तैयार है और एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी।

*एंड्रयू टाई की जगह लेंगे दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज तबरेज शम्सी।
*फेज-1 में एंड्रयू टाई ने बीच में छोड़ा था IPL, अब परिवार के साथ रहना चाहते हैं।
*टी-20 फॉर्मेट के नंबर एक गेंदबाज हैं तबरेज शम्स, अपने जश्न के लिए भी हैं काफी मशहूर।

राजस्थान रॉयल्स ने तबरेज शम्सी के लिए किए 2 अलग-अलग ट्वीट

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बटलर की जगह नए खिलाड़ी को जोड़ा था

इससे पहले RR की टीम ने जोस बटलर की जगह न्यूजीलैंड से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले ग्लेन फिलिप्स को टीम में शामिल किया था। ग्लेन फिलिप्स विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं। आपको बता दें कि जोस बटलर निजी कारणों के चलते आईपीएल फेज-2 से हटे हैं।

*बेन स्टोक्स के खेलने पर है अभी भी सवाल।
*जोफ्रा आर्चर पहले ही हो चुके हैं आईपीएल से बाहर।
*7 में से सिर्फ 3 मैच ही जीत पाई है RR की टीम।

तबरेज शम्सी के प्रदर्शन पर एक रिकॉर्ड

*तबरेज शम्सी ने दक्षिण अफ्रीका से खेले हैं 39 टी-20 मैच।
*इन 39 टी-20 मैचों में 45 विकेट कर चुके हैं अपने नाम।
*27 वनडे में शम्सी के नाम हैं 32 विकेट।

close whatsapp