आज होगा IPL में बेस्ट vs बेस्ट का खेल, क्या RR टीम कर देगी हैदराबाद को भी फेल? - क्रिकट्रैकर हिंदी

आज होगा IPL में बेस्ट vs बेस्ट का खेल, क्या RR टीम कर देगी हैदराबाद को भी फेल?

IPL में राजस्थान टीम का होगा हैदराबाद से सामना, शाम 7:30 बजे शुरू होगा मैच।

Pat Cummins And Jos Buttler  (Image Credit- Instagram)
Pat Cummins And Jos Buttler (Image Credit- Instagram)

IPL 2024 में RR टीम का धाकड़ प्रदर्शन जारी है, जहां संजू की सेना इस सीजन अभी तक सिर्फ एक ही मैच हारी है। ऐसे में ये टीम उत्साह से लबरेज है, साथ ही आज राजस्थान टीम आपको फिर से मैदान पर खेलती हुई नजर आने वाली है। उससे पहले RR के सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है।

RR टीम के 3 खिलाड़ी है वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में

हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, जहां ये टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से लबरेज नजर आ रही है। साथ ही इस दल में RR टीम के भी कई खिलाड़ी हैं, बल्लेबाजी में युवा बैटर यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन टीम इंडिया के साथ नजर आएंगे टी20 वर्ल्ड 2024 में। तो गेंदबाजी में स्पिनर युजी चहल इस मेगा टूर्नामेंट में खेलेंगे, वहीं राजस्थान के तेज गेंदबाज आवेश खान को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है। वैसे ये सभी खिलाड़ी गजब की लय में चल रहे हैं इस सीजन और सभी टीम इंडिया में चुने जाने के हकदार थे।

काफी दिनों से था फैन्स को SRH vs RR टीम के मैच का इंतजार

*IPL में राजस्थान टीम का होगा हैदराबाद से सामना, शाम 7:30 बजे शुरू होगा मैच।
*वहीं RR टीम ने एक खास वीडियो किया पोस्ट, हो रहा है ये वीडियो जमकर वायरल।
*वीडियो में पहले पैट कमिंस मैदान पर नजर आए, फिर जोस बटलर को दिखाया गया।
*अंक तालिका पर SRH टीम है 5वें स्थान पर, तो राजस्थान टीम है पहले स्थान पर।

RR टीम के इस वीडियो पर डालते हैं एक नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

लगातार जीत के बाद खिलाड़ियों में है अलग तरह का उत्साह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद 

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितिश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी. नटराजन।

राजस्थान रॉयल्स 

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

close whatsapp