रजत पाटीदार से बल्लेबाजी में हुई ये गलती जिसे एरोन फिंच ने पकड़ लिया; किसी ने नहीं किया होगा नोटिस?

रजत पाटीदार से बल्लेबाजी में हुई ये गलती जिसे एरोन फिंच ने पकड़ लिया; किसी ने नहीं किया होगा नोटिस?

रजत पाटीदार ने जिस तरह से अपना विकेट गंवाया, उसको लेकर पूर्व क्रिकेटर एरोन फिंच ने नाराजगी व्यक्त दी है।

Rajat Patidar (PIC SOURCE-X)
Rajat Patidar (PIC SOURCE-X)

आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला रविवार 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच इडेन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक तरीके से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 1 रन से हरा दिया। RCB ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मौके का अच्छा फायदा उठाया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। इसके जवाब में RCB की टीम 221 रन ही बना सकी और उन्हें सिर्फ एक रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

RCB के रजत पाटीदार के अर्धशतक लगाने पर भी भड़के एरोन फिंच 

KKR के खिलाफ मैच के दौरान RCB के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने जिस तरह से अपना विकेट गंवाया, उसको लेकर पूर्व क्रिकेटर एरोन फिंच ने नाराजगी व्यक्त दी है। उनका मानना है कि रजत पाटीदार ने जो शॉट सेलेक्शन किया वह बेहद ही खराब था। आरोन फिंच के मुताबिक विल जैक्स के बाद रजत पाटीदार ही सेट बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे। ऐसे में अगर वह ताबड़तोड़ शॉट्स लगाने की जगह रुक-रुक कर खेलते और दूसरे बल्लेबाज को भी सेट होने का मौका देते तो शायद वह ऐसे खराब तरीके से आउट न होते और टीम को मैच जीता सकते थे।

रजत पाटीदार की पारी की बात करें तो उन्होंने KKR के खिलाफ मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया। उन्होंने 23 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 52 रनों की अहम पारी खेली। जिस ओवर में विल जैक्स आउट हुए थे उसी ओवर में रजत पाटीदार ने भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में जल्दबाजी की और अपना विकेट गंवा दिया। इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट गिरते ही KKR ने मैच पर अपनी पकड़ जोर कर ली और टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।

रजत पाटीदार ने खराब शॉट सेलेक्शन किया: एरोन फिंच 

“रजत पाटीदार को आरसीबी के लिए 2-3 ओवर और बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। हां, हमने जरुर बड़े स्कोर देखे हैं और बल्लेबाजों को आते ही ताबड़तोड़ शॉट लगाते देखा है लेकिन इसके पीछे एक स्ट्रैटजी होती है। आप इस तरह से विकेट थ्रो नहीं कर सकते हैं। रजत पाटीदार को कम से कम 4 या 5 गेंद के लिए रुक जाना चाहिए था। अगले ओवर में एक बार फिर आंकलन करने के बाद उन्हें अपने शॉट्स लगाने चाहिए थे। एक ही ओवर में दो बल्लेबाजों का आउट होना आप नहीं झेल सकते हैं।”

 

close whatsapp