डिविलियर्स-विराट कोहली खुद भागे थे रजत पाटीदार से बात करने!
रजत पाटीदार का एक वीडियो हुआ टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर शेयर।
अद्यतन - अक्टूबर 7, 2022 3:21 अपराह्न

धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार के लिए ये साल सुनहरा साबित हो रहा है, पहले आईपीएल में उन्होंने रनों की बारिश की और फिर घरेलू क्रिकेट में भी रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो गई, इस दौरान उन्होंने कई चीजों का खुलासा किया और इस खुलासे में विराट के साथ-साथ एबी डिविलियर्स का नाम भी शामिल था।
रजत पाटीदार को नहीं मिला पहले मैच में मौका
कल टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था, जहां इस मैच में धवन की कप्तानी में टीम को हार मिली थी। वहीं इस मैच में रजत पाटीदार को डेब्यू का मौका नहीं मिला।
एबी डिविलियर्स-विराट के लिए ये क्या बोल दिया रजत पाटीदार ने?
*रजत पाटीदार का एक वीडियो हुआ टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर शेयर।
*वीडियो में पाटीदार ने एबी और विराट कोहली को लेकर किया बड़ा खुलासा।
*रजत बोले- दोनों ने खुद मेरे पास आ कर बातचीत की थी पहली बार।
*दोनों दिग्गजों के साथ RCB टीम में रहा है ये खिलाड़ी।
इस वीडियो में रजत पाटीदार ने किए हैं कई खुलासे
रणजी ट्रॉफी के खिताब के साथ ये खिलाड़ी
इस साल नहीं थे IPL का हिस्सा, लेकिन किस्मत खींच लाई
ये एक दम सही बात है कि पाटीदार को इस साल किसी ने नहीं खरीदा था, लेकिन RCB टीम के लवनीत सिसोदिया के चोटिल होने के बाद रजत को टीम में शामिल किया गया था और उसके बाद इस खिलाड़ी ने खुद को ऐसा साबित किया की टीम इंडिया में उनकी एंट्री हो गई।