ICC टेस्ट रैंकिंग: ऑस्ट्रेलिया को हराकर रैकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचे अश्विन, जल्द ही बनेंगे नंबर 1 - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC टेस्ट रैंकिंग: ऑस्ट्रेलिया को हराकर रैकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचे अश्विन, जल्द ही बनेंगे नंबर 1

रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट लिए थे।

Ravichandran Ashwin Ravindra Jadeja (Photo Source: Twitter)
Ravichandran Ashwin Ravindra Jadeja (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक इनिंग और 132 रनों से जीत दर्ज की थी। उस जीत के बाद भारत आईसीसी टेस्ट रैकिंग में 115 रेटिंग पाइंट के साथ पहले पायदान पर आ गई हैं। भारत अब तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बन चुका है। इस बीच आईसीसी ने खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग शेयर की है।

भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया था। अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर 31वीं बार पांच विकेट हॉल पूरा किया था। उसी के साथ अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। उस  शानदार प्रदर्शन के बाद अश्विन आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर-2 पायदान पर आ गए हैं।

846 अंको के साथ दूसरे पायदान में पहुंचे अश्विन

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। अश्विन ने पहले मैच में 8 विकेट अपने नाम किए थे। शानदार प्रदर्शन के चलते अश्विन ने 846 अंको के साथ आईसीसी टेस्ट रैकिंग में दूसरे पायदान पर छलांग लगाई है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 867 रेटिंग अंको के साथ पहले पायदान पर मौजूद हैं।

अश्विन जिस तरह के फॉर्म में हैं उससे यह पक्का है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होते तक अश्विन पैट कमिंस को पछाड़ कर नंबर-1 पायदान पर आ जाएंगे। आपको बता दें अश्विन के अलवा टेस्ट रैंकिग में भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह 803 रेटिंग अंको के साथ पांचवे पायदान पर जगह बनाकर टॉप-10 गेंदबाजों की सूची में शामिल हैं।

रवींद्र जडेजा बनें नंबर-1 ऑलराउंडर

रवींद्र जडेजा एशिया कप 2022 से चोट के चलते बाहर थे। जडेजा ने इसी साल जनवरी में रणजी ट्रॉफी से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी करते हुए पहली इनिंग में 5 विकेट और दूसरी इनिंग में 2 विकेट अपने नाम किए थे।

जडेजा ने बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए 70 रनों की पारी भी खेली थी। रवींद्र जडेजा आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैकिंग में 424 रेटिंग अंको के साथ पहले पायदान पर आ गए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 120 रनों की पारी खेली थी जिसके चलते वह आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैकिंग में 786 रेटिंग अंको के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं।

close whatsapp