न्यूजीलैंड के इस धाकड़ खिलाड़ी ने IPL फेज-2 शुरू होने से पहले भरी हुंकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड के इस धाकड़ खिलाड़ी ने IPL फेज-2 शुरू होने से पहले भरी हुंकार

मैं बटलर की रिप्लेसमेंट बनने नहीं बल्कि अपनी छाप छोड़ने आया हूं: ग्लेन फिलिप्स

Glenn Phillips
Glenn Phillips. (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज ग्लैन फिलिप्स को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है जिसकी मुख्य वजह थी उनके प्रमुख बल्लेबाज जॉस बटलर का टूर्नामेंट से नाम वापस लेना। पिछले कुछ समय से टी-20 क्रिकेट में आग लगाने वाले ग्लैन फिलिप्स को RR ने उनकी फॉर्म को देखकर अपनी टीम में शामिल करने का निर्णय लिया था। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में फिलिप्स ने न्यूजीलैंड और अन्य सभी फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से ग्लैन फिलिप्स ने कहा है कि “सबसे पहले मुझे पता था कि मेरे आगे अन्य खिलाड़ी हैं और फिर खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद मुझे ये अवसर मिला। कुछ अन्य टीमें थीं जो मुझे चाहती थी, लेकिन ये सच है कि मैं पहले से ही बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेल रहा था और मेरा राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलने का फैसला सही था।”

आईपीएल को लेकर ग्लैन फिलिप्स ने क्या कहा ? 

फिलिप्स ने आगे ये भी बताया कि टीम के साथ जुड़ने के बाद कप्तान संजू सैमसन ने उन्हें स्वागत संदेश मिला। न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी तेज गति से रन बनाने के लिए जाना जाता है और जरूरत पड़ने पर विकेटकीपिंग में भी अपना हाथ बंटा सकता है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो टीम के लिए किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।

बटलर के स्थान पर इस टूर्नामेंट में आने पर ग्लैन फिलिप्स ने बात करते हुए कहा कि “टीम ने मुझे एक भूमिका निभाने के लिए शामिल किया है इसलिए यह वास्तव में ऐसा नहीं है कि मैं जॉस की कमी भरने के लिए आया हूं। मैं शायद एक रिप्लेसमेंट होने की बजाय अपनी खुद की छाप छोड़ने की तलाश में आया हूं।”

टी-20 क्रिकेट में ग्लैन फिलिप्स का रिकॉर्ड

*ग्लैन फिलिप्स ने अब तक कुल 144 टी-20 मैच खेले हैं।
*इन मैचों में फिलिप्स के बल्ले से 3998 रन निकले हैं।
*टी-20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 142.22 का रहा है।
*इस फॉर्मेट में उन्होंने 4 शतक भी जड़े हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 116 है।

close whatsapp