भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में मिली हार के बाद रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाजों को लगाई जमकर फटकार
यह टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की पहली जीत है।
अद्यतन - अगस्त 26, 2024 3:24 अपराह्न

पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली 10 विकेट की हार से पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन से नाखुश है। बता दें, रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। टीम के गेंदबाज भी इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे।
यह टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की पहली जीत है। रमीज राजा इस बात से काफी निराश है कि पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज पूरे टेस्ट मैच में अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी नहीं कर पाए थे और यही वजह है कि मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में दबाव बनाने में नाकाम रही।
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी को 6 विकेट पर 448 रन पर घोषित किया था। इसके बाद बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम की 191 रनों की बहुमूल्य पारी की बदौलत 565 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट हो गया। 30 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।
अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रमीज राजा ने वीडियो साझा करते हुए कहा कि, ‘तेज गेंदबाजों की Reputation खत्म हो चुकी है। यह गिरावट एशिया कप के दौरान ही शुरू हो गई थी। ऐसा हमने भारत के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान देखा। जहां बाकी तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी वही हमारे टीम के गेंदबाजों ने विरोधी टीम के खिलाफ काफी रन लुटाए।’
सभी तेज गेंदबाजों की गति कम हो गई है: रमीज राजा
पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘सभी खिलाड़ियों की गति कम हो गई है और यह उनकी कला बिल्कुल भी नहीं है। बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाजों ने काफी आक्रामकता से गेंदबाजी की और हमारी टीम के गेंदबाज विकेट लेने को देख रहे थे। इसी वजह से हम अपनी पहली पारी के बाद मैच में पकड़ नहीं बना पाए।’
दो मैच की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे है। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 30 अगस्त से शुरू होगा।
cricket newscricket news in hindiताजा क्रिकेट खबरपाकिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तान बनाम बांग्लादेशरमीज़ राजा
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो